Punjab Kings: इस बार आईपीएल 2025 के सीजन से पहले मेगा नीलामी होने वाली है। यह मेगा नीलामी नवंबर के अंत में होने की पूरी संभावना है। लेकिन इससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजियों को अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट 31 अक्टूबर तक बीसीसीआई को सौंपनी है। तब इस पूरी प्रक्रिया के बाद नीलामी की तैयारी शुरु हो जाएगी।

इस समय पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को अपने लिए केवल मजबूत और दमदार खिलाड़ी ही नहीं खरीदना है वल्कि उनको इस बार एक ऐसा खिलाड़ी भी खरीदना है जो कप्तान बनकर इस टीम को पहला खिताब भी दिला सके। हम आपको यहां पर बता देना चाहते है कि अब तक पंजाब (Punjab Kings) की टीम एक भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। तभी तो अब देखना यह होगा कि यह टीम किन 3 खिलाड़ियों पर जोर लगा सकती है।
Punjab Kings रोहित शर्मा :-
इस बार के सीजन से पहले रोहित शर्मा मुंबई इंडियंस का साथ छोड़ सकते हैं। क्यूंकि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की को ऑनर प्रीति जिंटा ने पिछले सीजन ही कहा था कि अगर रोहित नीलामी में आते हैं तो वह किसी भी कीमत पर उनको अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहती है। क्यूंकि रोहित शर्मा वह खिलाड़ी है जो अपनी बेहतरीन कप्तानी में मुंबई इंडियंस की टीम को 5 खिताब जीता चुके है।

वहीं अब खबर सामने आ रही है कि इस बार वह नीलामी में दिखाई देंगे। तभी तो अब ऐसे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम रोहित शर्मा को बतौर कप्तान अपनी टीम के साथ जोड़ सकती है। वहीं इसके अलावा रोहित शर्मा की पंजाब किंग्स के नए कोच रिकी पोंटिंग से भी काफी अच्छी बनती है। क्यूंकि इससे पहले ये दोनों खिलाड़ी मुंबई इंडियंस में एक साथ थे।
डेविड वॉर्नर :-
रोहित शर्मा के अलावा इस बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम की नजर डेविड वॉर्नर पर भी बनी हुई है। वहीं इस बार होने वाली मेगा नीलामी से पहले दिल्ली की टीम उनको रिलीज कर सकती है। अगर वो इस बार रिलीज हो जाते है तो पंजाब की टीम उनको अपने साथ जोड़ना चाहेगी। क्यूंकि पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के नए कोच रिकी पोंटिग और वॉर्नर दोनों ही ऑस्ट्रेलियाई हैं।

तभी तो इस बार वार्नर पर भी टीम की नजर बनी हुई है। वहीं इससे पहले साल 2016 में डेविड वॉर्नर अपनी कप्तानी में एसआरएच को चैंपियन भी बना चुके है। तभी तो अब ऐसे में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की टीम को वॉर्नर के जुड़ने से टीम को कप्तान के साथ एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज भी मिल जाएगा
एडन मार्कराम :-

एडन मार्कराम भी इस बार पंजाब किंग्स (Punjab Kings) की कप्तानी के लिए एक बहुत ही अच्छे विकल्प है। क्यूंकि उन्होंने अपनी कप्तानी में साउथ अफ्रीका को 2024 में पहली बार टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में पहुंचाया था। इसके अलावा वह आईपीएल में एसआरएच की कप्तानी कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने साउथ अफ्रीका टी 20 लीग में एसआरएच फ्रेंचाइजी इस्टर्न कैप को दो बार लगातार चैंपियन बनाया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।