PBKS vs RCB, Qualifier 1: IPL 2025 का क्वालिफायर 1 मुकाबला मोहाली के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 8 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई। इस मुकाबले में RCB के गेंदबाजों में जोश हैजलवुड, यश दयाल और सुयश शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया और बल्लेबाजी में फिल साल्ट ने बेहतरीन अर्धशतक जड़कर टीम को चौथी बार फाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
सिर्फ 101 रनों पर सिमटी पंजाब किंग्स की पारी
इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत बेहद खराब रही। प्रियांश आर्य (7 रन) केवल 9 रनों के स्कोर पर यश दयाल की गेंद पर आउट हुए। इसके बाद एक के बाद एक विकेट गिरते रहे और पूरी टीम 14.1 ओवरों में महज 101 रन पर सिमट गई। उनकी ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 18 रन बनाए, जबकि मार्कस स्टोइनिस ने सबसे ज़्यादा 26 रन बनाए, लेकिन अन्य कोई भी बल्लेबाज़ लंबी पारी नहीं खेल पाया।
बेंगलुरु की ओर से जोश हेज़लवुड और सुयश शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 3-3 विकेट झटके, जबकि यश दयाल को 2 विकेट मिले। इसके अलावा भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड को भी 1-1 सफलता मिली। पंजाब की पारी में कुल 10 बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।
फिल साल्ट की आक्रामक बल्लेबाज़ी के चलते RCB ने 10 ओवरों में जीता मुकाबला
102 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत तेज़ रही। विराट कोहली ने 12 गेंदों में 12 रन बनाए और तीसरे ओवर में आउट हुए। इसके बाद मयंक अग्रवाल (19 रन) ने फिल साल्ट का अच्छा साथ दिया और स्कोर को मज़बूती दी।
फिल साल्ट ने एक बार फिर अपनी फॉर्म का शानदार प्रदर्शन करते हुए 27 गेंदों में 6 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 56 रन बनाए। उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत बेंगलुरु ने 10 ओवरों में ही मुकाबला जीत लिया। कप्तान रजत पाटीदार भी 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
फाइनल में पहुंची RCB, पंजाब को अब दूसरा मौका
इस जीत के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सीधे फाइनल में जगह बना ली है। वहीं, पंजाब किंग्स को अब एक और मौका मिलेगा, क्योंकि क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम को क्वालिफायर 2 में खेलने का अवसर मिलता है। 01 जून को होने वाले मुकाबल में पंजाब का सामना एलिमिनेटर मुकाबला जीतने वाली टीम से होगा।
एलिमिनेटर मुकाबला गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 30 मई को मुल्लांपुर के इसी मैदान पर खेला जाएगा। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतेगी, वह क्वालिफायर 2 में पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। यानी पंजाब के पास अब भी फाइनल में पहुंचने का एक रास्ता बचा है, लेकिन उसके लिए उन्हें अगले मुकाबले में पूरी ताकत झोंकनी होगी।
गेंदबाज़ों का कमाल, बल्लेबाज़ों ने किया कम समय में काम
बेंगलुरु की जीत में उनके गेंदबाज़ों की भूमिका सबसे अहम रही। पहले उन्होंने पंजाब को 101 रन पर रोककर पूरी तरह बैकफुट पर डाल दिया और फिर बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में 10 ओवरों में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। यह प्रदर्शन दिखाता है कि बेंगलुरु की टीम इस बार खिताब की प्रबल दावेदार है।
अब सभी की निगाहें क्वालिफायर 2 और फिर फाइनल मुकाबले पर होंगी, जहां यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या पंजाब वापसी कर पाता है या बेंगलुरु की राह में कोई और दीवार खड़ी होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।