3 RCB Players Who Might Play Their First Match After IPL 2025 Restart: IPL 2025 को भारत और पड़ोसी देश के बीच सीमा पर बढ़ते तनाव के कारण एक हफ्ते के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब यह रोमांचक टूर्नामेंट एक बार फिर 17 मई से शुरू होने जा रहा है, जिसकी शुरुआत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाले मुकाबले से होगी।
हालांकि, इस दोबारा शुरुआत के बाद कई टीमों को कुछ प्रमुख विदेशी या भारतीय खिलाड़ी अनुपलब्ध रह सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी उन्हीं में से एक टीम होगी, जिसे अपने कुछ स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी से टीम कॉम्बिनेशन में बदलाव करना पड़ेगा। ऐसे में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। आइए जानते हैं उन तीन खिलाड़ियों के बारे में जो IPL 2025 फिर से शुरू होने के बाद RCB के लिए अपना पहला मुकाबला खेल सकते हैं।
IPL 2025 फिर से शुरू होने के बाद RCB के ये 3 खिलाड़ी खेल सकते हैं अपना पहला मैच
3. नुवान तुषारा (Nuwan Thushara)
नुवान तुषारा को श्रीलंका का लसिथ मलिंगा कहा जाता है। उनकी गेंदबाज़ी एक्शन बेहद अनोखी है और वह डेथ ओवरों में सटीक यॉर्कर डालने के लिए जाने जाते हैं। IPL 2025 के पहले हाफ में जोश हेजलवुड ने RCB के लिए नई और पुरानी गेंद से बढ़िया प्रदर्शन किया था, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले उनकी चोट और व्यस्तता के कारण उनके आगे हिस्सा लेने की संभावना कम है।
ऐसे में RCB की गेंदबाज़ी यूनिट को मजबूती देने की जिम्मेदारी नुवान तुषारा पर आ सकती है। तुषारा की खासियत है कि वह लो स्कोरिंग मुकाबलों में विकेट निकालने वाले विकल्प बन सकते हैं और हाई-स्कोरिंग मैचों में रनों पर अंकुश लगाने की कोशिश कर सकते हैं। चिन्नास्वामी जैसे छोटे मैदान में जहां रन तेजी से बनते हैं, वहां ऐसे गेंदबाज़ की जरूरत होती है जो अंत के ओवरों में दबाव में भी सटीक गेंदबाज़ी कर सके।
2. स्वास्तिक चिकारा (Swastik Chikara)
देवदत्त पडिक्कल की चोट और फिल सॉल्ट एवं जैकब बेथेल जैसे टॉप ऑर्डर विदेशी बल्लेबाज़ों की संभावित अनुपस्थिति को देखते हुए युवा बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा को RCB की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है। 20 वर्षीय दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ ने घरेलू क्रिकेट और जूनियर लेवल पर शानदार प्रदर्शन किया है।
स्वास्तिक की बल्लेबाज़ी शैली में स्थिरता और आक्रामकता का संतुलन है, जो मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकती है। वह ऐसी स्थिति में बल्लेबाज़ी कर सकते हैं जब टीम को एक छोर से टिके रहने की जरूरत हो और फिर आखिरी ओवरों में तेजी से रन बनाने की। RCB को इस समय एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ की जरूरत है, जो दबाव में भी जिम्मेदारी उठा सके और टीम को संतुलन दे।
1. मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal)
IPL 2025 के दौरान RCB ने मिड-सीज़न में एक चौंकाने वाला लेकिन स्मार्ट मूव करते हुए अनुभवी बल्लेबाज़ मयंक अग्रवाल को अपने साथ जोड़ा है। मयंक इस सीजन के ऑक्शन में अनसोल्ड रह गए थे, लेकिन उनकी काबिलियत और अनुभव को कोई नजरअंदाज नहीं कर सकता।
IPL में 2000 से ज्यादा रन बना चुके मयंक अग्रवाल को अगर विराट कोहली के साथ ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जाती है, तो RCB का टॉप ऑर्डर बेहद मज़बूत दिखेगा। मयंक तेज़ गेंदबाज़ों और स्पिनर्स दोनों के खिलाफ खेलने में सक्षम हैं और वह टीम को एक ठोस शुरुआत देने में मदद कर सकते हैं।
उनकी मौजूदगी RCB के लिए दोहरी फायदेमंद हो सकती है। एक तो यह कि टॉप ऑर्डर को एक अनुभवी भारतीय बल्लेबाज़ मिलेगा और दूसरा यह कि एक विदेशी स्लॉट खाली हो जाएगा, जिसे टीम गेंदबाज़ी या ऑलराउंडर विकल्प के लिए इस्तेमाल कर सकती है। IPL जैसे टूर्नामेंट में यह स्ट्रेटजिक फ्लेक्सिबिलिटी बेहद अहम होती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।