IPL 2025, RCB vs GT: आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला, बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में, जहां मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला गुजरात टाइटंस (GT) से है। मैच से पहले टॉस में GT के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। GT आमतौर पर चेज़ करने वाली टीम रही है, इसलिए यह फैसला चौंकाने वाला नहीं था।
GT के लिए अहम रहेगा यह मैच

RCB की प्लेइंग XI में कोई बदलाव नहीं किया गया, क्योंकि पिछली जीत के बाद टीम आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं, GT ने अपनी टीम में कुछ बदलाव किए। सबसे बड़ी खबर यह रही कि कागिसो रबाडा व्यक्तिगत कारणों से अनुपलब्ध हैं, और उनकी जगह टीम में अर्शद खान को शामिल किया गया। GT ने केवल दो विदेशी खिलाड़ियों को खिलाने का फैसला किया जो थोड़ा आश्चर्यजनक रहा।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
RCB XI: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।
GT XI: शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अर्शद खान, राशिद खान, आर साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
चिन्नास्वामी में हाई स्कोरिंग गेम की उम्मीद
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच हमेशा से बल्लेबाज़ों की मददगार रही है, और आज भी कुछ अलग होने की संभावना नहीं है। पिच रिपोर्ट के मुताबिक, विकेट के सेंटर में हरी घास मौजूद है, जिससे तेज गेंदबाजों को शुरुआती मदद मिल सकती है। लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, यह बल्लेबाजों के लिए और अनुकूल हो जाएगी। पिछले सात मुकाबलों में यहां टॉस का ज्यादा असर नहीं पड़ा है, और पहली पारी का औसत स्कोर 197 रन रहा है।
RCB इस सीज़न में अब तक अजेय रही है। पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को उनके घर में हराया और फिर चेन्नई सुपर किंग्स को उनके किले में शिकस्त दी। उनके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों बेहतरीन लय में हैं। दूसरी तरफ, GT ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपनी लय हासिल करने के संकेत दिए हैं। उनका इरादा इस मुकाबले में RCB के विजयी अभियान को रोकने का रहेगा। इस मुकाबले में नीचे दिए गए खिलाड़ियों के बीच आपस में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकता है।
सिराज बनाम कोहली: मोहम्मद सिराज, जो कभी RCB का अहम हिस्सा थे, अब GT के लिए खेल रहे हैं। कोहली के खिलाफ उनका स्पैल रोमांचक हो सकता है।
शुभमन गिल बनाम हेज़लवुड: गिल की क्लासिकल बल्लेबाजी बनाम हेज़लवुड की पेस और बाउंस के बीच जबरजस्त जंग देखने को मिलेगी।
राशिद खान बनाम लिविंगस्टोन: राशिद खान की फिरकी और लिविंगस्टोन की धुआंधार बल्लेबाजी का क्लैश मैच का रुख बदल सकता है।
क्या यह RCB का साल है?
RCB की टीम पिछले कुछ सीज़न से ट्रॉफी के लिए तरस रही है, लेकिन इस बार उनकी टीम संतुलित और आत्मविश्वास से भरी हुई दिख रही है। बल्लेबाजी में गहराई है, तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं, और स्पिन आक्रमण भी उम्मीद से बेहतर कर रहा है। इस मैच में जीत उनकी स्थिति को और मजबूत कर सकती है। वहीं, GT भी वापसी करने की फिराक में है, और यह मुकाबला हाई स्कोरिंग और कांटे की टक्कर वाला साबित हो सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।