Why Kagiso Rabada Is Missing RCB vs GT Match?: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेले जा रहे IPL 2025 के 14वें मुकाबले में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। गुजरात टाइटंस के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा इस मुकाबले में टीम का हिस्सा नहीं हैं। उनकी अनुपस्थिति में अर्शद खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस के दौरान खुलासा किया कि कगिसो रबाडा निजी कारणों से इस मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं। हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि रबाडा कब तक टीम से बाहर रहेंगे।
GT ने पहले किया गेंदबाजी का फैसला
टॉस के दौरान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “हम पहले गेंदबाजी करेंगे। विकेट अच्छा लग रहा है और कंडीशंस में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हम अपनी गलतियों को कम से कम करना चाहते हैं और टीम को सही दिशा में ले जाना चाहते हैं। कगिसो रबाडा व्यक्तिगत कारणों से नहीं खेल रहे हैं, उनकी जगह अर्शद खान टीम में शामिल हैं।”
वहीं, RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने कहा कि वह भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे। उन्होंने कहा, “यह एक नई पिच है और ज्यादा बदलाव नहीं होगा। टीम के सभी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और हमें काफी आत्मविश्वास मिल रहा है। घरेलू दर्शकों के सामने खेलना हमेशा खास होता है। हम उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रहे हैं।”
GT और RCB की प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस (GT):
साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अर्शद खान, राशिद खान, रवि श्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: शेरफेन रदरफोर्ड, ग्लेन फिलिप्स, अनुज रावत, महिपाल लोमरोर, वॉशिंगटन सुंदर।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB):
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट्स: सुयश शर्मा, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह।
रबाडा की गैरमौजूदगी कितनी बड़ी समस्या?
कगिसो रबाडा गुजरात टाइटंस के सबसे अहम गेंदबाजों में से एक हैं। उनकी अनुपस्थिति में टीम को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि वह फास्ट बॉलिंग अटैक की अगुवाई कर रहे थे। हालांकि, उनकी जगह अर्शद खान को मौका दिया गया है और यह देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।