Who is Kavya Maran: आईपीएल में अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हर मैच में जोश के साथ नजर आने वाली काव्या मारन इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी टीम नहीं बल्कि उनकी लव लाइफ है। खबरें उड़ रही हैं कि काव्या मारन ‘दुश्मन’ टीम से ताल्लुक रखने वाले एक शख्स के प्यार में पड़ गई हैं। चलिए, जानते हैं कौन है वो शख्स और क्या है इस अफवाह की सच्चाई।
अनिरुद्ध रविचंदर से जुड़ा काव्या का नाम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो काव्या मारन का नाम देश के सबसे मशहूर संगीतकारों में से एक अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जोड़ा जा रहा है। अनिरुद्ध वही हैं जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का एंथम सॉन्ग कंपोज किया था और धोनी के जबरदस्त फैन माने जाते हैं।
अब SRH और CSK की टक्कर किसी से छिपी नहीं है। दोनों टीमें आईपीएल में एक-दूसरे की कट्टर प्रतिद्वंद्वी रही हैं। ऐसे में काव्या का नाम CSK से जुड़े एक बड़े चेहरे के साथ जोड़ा जाना फैंस को हैरान कर सकता है।
काव्या-अनिरुद्ध की डेटिंग की खबरों में कितनी सच्चाई?
बात सिर्फ अफवाहों तक सीमित नहीं है, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। लेकिन जब इस बारे में अनिरुद्ध की टीम से सवाल किया गया तो उन्होंने इन खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। यानि फिलहाल ये सिर्फ अटकलें ही हैं और कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वैसे भी, आईपीएल के दौरान ऐसे कयास लगते रहते हैं और कई बार ये सिर्फ अफवाहें साबित होती हैं।
कौन हैं काव्या मारन?

काव्या मारन सिर्फ SRH की मालकिन ही नहीं, बल्कि एक बड़ी बिजनेस फैमिली से भी आती हैं। उनके पिता कलानिधि मारन भारत के सबसे बड़े मीडिया टाइकून में से एक हैं। वो सन टीवी नेटवर्क के मालिक हैं, जिसकी वैल्यू करीब 5.3 बिलियन डॉलर (लगभग 427 करोड़ रुपये) बताई जाती है। वहीं, उनके पिता की कुल संपत्ति 19,000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
काव्या आईपीएल में SRH की नीलामी से लेकर हर बड़े फैसले में शामिल रहती हैं। वो अक्सर स्टेडियम में अपनी टीम को सपोर्ट करते हुए नजर आती हैं, जिससे फैंस के बीच उनकी जबरदस्त फॉलोइंग है।
क्या वाकई ये IPL का सबसे दिलचस्प अफेयर होगा?
अगर इन खबरों में जरा भी सच्चाई होती, तो ये आईपीएल का अब तक का सबसे दिलचस्प लव अफेयर साबित होता। एक तरफ SRH की मालकिन और दूसरी तरफ CSK से जुड़ा एक मशहूर संगीतकार। फिलहाल अनिरुद्ध की टीम ने इन खबरों को नकार दिया है। अब देखना ये होगा कि क्या भविष्य में काव्या और अनिरुद्ध को लेकर कोई नया खुलासा होता है या ये खबरें सिर्फ अफवाह बनकर रह जाती हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।