Sanju Samson Returns as RR Captain After Getting Clearance for Wicketkeeping: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन को विकेटकीपिंग के लिए बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस से मेडिकल क्लियरेंस मिल गया है। उंगली की सर्जरी के कारण उन्होंने IPL 2025 के पहले तीन मैचों में केवल बल्लेबाज के रूप में खेला था, लेकिन अब वह कप्तानी और विकेटकीपिंग दोनों जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैयार हैं।
शुरूआती तीन मैचों में रियान पराग कर रहे थे कप्तानी
सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग ने राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी की थी, जबकि विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी ध्रुव जुरेल ने निभाई। पराग की कप्तानी में टीम ने पहले दो मुकाबले हार (सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ) लिए थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जीत दर्ज की।
अब टीम को मिलेगी नई स्ट्रेटजिक फ्लेक्सिबिलिटी
राजस्थान रॉयल्स ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, “इस पॉजिटिव अपडेट के साथ, संजू सैमसन अगले मैच से कप्तानी फिर से संभालेंगे और विकेट के पीछे भी नजर आएंगे। टीम को उनकी वापसी से मजबूती मिलेगी और Impact Player रणनीति में अधिक फ्लेक्सिबिलिटी मिलेगी।”
सैमसन की वापसी के बाद टीम अब अपनी रणनीति को बेहतर तरीके से लागू कर सकेगी। पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में (5 अप्रैल, मुल्लापुर), RR को इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्पों को और बेहतर बनाने का मौका मिलेगा।
उदाहरण के लिए, चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, सैमसन के आउट होने के बाद कुमार कार्तिकेय को Impact Player के रूप में लाया गया था, लेकिन उन्होंने सिर्फ 1 ओवर ही फेंका। सैमसन की विकेटकीपिंग से अब टीम संतुलन बनाने में ज्यादा सक्षम होगी।
सैमसन का IPL 2025 प्रदर्शन
अब तक तीन पारियों में 99 रन बना चुके संजू सैमसन का स्ट्राइक रेट 155 के करीब रहा है। हालांकि, राजस्थान रॉयल्स की टीम अब भी अंक तालिका में दूसरे आखिरी स्थान पर है और आगे के मैचों में उन्हें जीत की जरूरत होगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।