RCB vs RR, IPL 2025: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 28वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 173/4 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर क्लास दिखाई और 47 गेंदों पर 75 रन ठोक डाले, जिसमें 10 चौके और 2 छक्के शामिल थे। वहीं, अंत में ध्रुव जुरेल ने 23 गेंदों में 35 रन की नाबाद पारी खेलते हुए स्कोर को सम्मानजनक स्तर तक पहुँचाया।
RCB के लिए पंड्या और हेज़लवुड ने किया शानदार गेंदबाजी

RCB की ओर से क्रुणाल पंड्या, जोश हेज़लवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार को एक-एक सफलता मिली। सबसे किफायती रहे क्रुणाल पंड्या, जिन्होंने 4 ओवर में मात्र 29 रन दिए और कप्तान संजू सैमसन को स्टंप आउट करवा कर पवेलियन भेजा। हालांकि, स्पिनर सुयश शर्मा महंगे साबित हुए, जिन्होंने बिना कोई विकेट लिए 39 रन खर्च कर डाले।
पारी का टर्निंग पॉइंट बना जायसवाल का विकेट
15.6 ओवर में जब यशस्वी जायसवाल आउट हुए, RR का स्कोर उस समय 126 था और लग रहा था कि टीम 190 पार जा सकती है। लेकिन इसके बाद रन गति थोड़ी थमी और RCB ने अंतिम ओवरों में वापसी कर स्कोर को 173 पर रोक दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB की तेज शुरुआत

174 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी RCB ने सिर्फ 6 गेंदों में 10 रन बना लिए हैं। फिल सॉल्ट 6 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाबाद हैं, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। उनके साथ विराट कोहली क्रीज़ पर हैं, जिन्होंने अभी खाता नहीं खोला है।
कौन होगा इम्पैक्ट प्लेयर?
RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया था। बाद में उन्होंने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में देवदत्त पडिक्कल को शामिल किया, जबकि सुयश शर्मा को बाहर बैठना पड़ा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।