IPL 2025, MI vs DC: आईपीएल 2025 का 29वां मुकाबला आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। इस सीज़न पहली बार दिल्ली अपनी होम ग्राउंड पर उतर रही है, और वो भी जब टीम लगातार चार मुकाबले जीत चुकी है। दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस का हाल बेहाल है, पांच में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और हर डिपार्टमेंट में टीम जूझती दिखी है।
पिच रिपोर्ट

अरुण जेटली स्टेडियम की पिच हमेशा से बैटिंग फ्रेंडली रही है और पिछले सीज़न की बात करें तो यहां के आंकड़े चौंकाने वाले हैं। आईपीएल 2024 में यहां कुल 5 मुकाबले हुए और हर बार जो टीम पहले बैटिंग की, वही जीती। पिच में बाउंस है, आउटफील्ड तेज़ है। पहला पारी का औसत स्कोर 235.2 रहा का रहा है, यानी यहां बॉलर की ज़रा सी चूक भारी पड़ सकती है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
दिल्ली कैपिटल्स: फाफ डु प्लेसिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, अक्षर पटेल (कप्तान), विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, विल जैक, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
दिल्ली की पिच पर कैसे रहे हैं अब तक के नतीजे?

पिछले सीज़न के आंकड़ों की बात करें तो अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए 5 मुकाबलों में हर बार पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती। यहां का औसत रनरेट 11.20 रहा है, जिससे साफ जाहिर है कि ये ट्रैक बल्लेबाज़ों के लिए बना है। स्पिनर्स को 54.17% विकेट मिले, जबकि पेसर्स को 45.83%, यानि स्पिन थोड़ा रोल निभा सकती है, लेकिन असली मज़ा बैटिंग में आने वाला है।
कैसा रहेगा मौसम?
आज के मुकाबले के दौरान मौसम एकदम क्लियर रहने वाला है। AccuWeather के मुताबिक तापमान 29°C रहेगा और हवा की गति 6 से 17 किमी/घंटा के बीच रहेगी। सबसे बड़ी राहत ये कि बारिश की संभावना 0% है और बादल का नामोनिशान नहीं।
पहले बैटिंग का फैक्टर फिर साबित हो सकता है गेम चेंजर
पिछले आंकड़ों को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि टॉस आज बड़ा रोल निभाएगा। जो टीम टॉस जीतेगी, वो बिना झिझक पहले बैटिंग करना चाहेगी। क्योंकि इस पिच पर स्कोर बोर्ड पर बड़ा स्कोर डालना ही जीत की पहली सीढ़ी है। पीछा करना यहां अब तक किसी भी टीम के लिए फायदे का सौदा नहीं रहा है।
दिल्ली का जोश बनाम मुंबई की तलाश
दिल्ली की टीम इस वक्त जबरदस्त कॉन्फिडेंस में है। अक्षर पटेल की कप्तानी में टीम यूनिट के तौर पर खेल रही है और हर मैच में नया हीरो निकलकर आ रहा है। वहीं मुंबई इंडियंस की हालत अभी भी असमंजस में है, बड़े नामों के बावजूद टीम को एकजुट प्रदर्शन की तलाश है। सूर्या, ईशान और कप्तान को कुछ खास करना होगा, वरना दिल्ली उन्हें रौंद सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।