RCB vs RR: जब रविवार को जयपुर के मैदान पर RCB ने RR के खिलाफ कदम रखा, तो हर किसी की नजर उनकी जर्सी पर टिकी रह गई। आमतौर पर लाल रंग में दिखने वाली टीम इस बार पूरी तरह हरे रंग में नज़र आई। इसी कड़ी में आइए जानते हैं ‘ग्रीन जर्सी’ के पीछे की कहानी।
‘Go Green’ अभियान की पहचान है ये जर्सी

RCB की यह हरी जर्सी सिर्फ रंग का बदलाव नहीं है, यह एक पर्यावरण की रक्षा का संदेश है। 2011 से चली आ रही इस ‘Go Green’ मुहिम का मकसद है जागरूकता फैलाना, कि कैसे हम छोटी-छोटी आदतों से धरती को बचा सकते हैं। हर साल RCB एक IPL मुकाबले में लाल के बजाय हरा पहनकर यह संदेश देती है।
रीसायकल मटेरियल से बनी है पूरी जर्सी
RCB की ग्रीन जर्सी पूरी तरह से रिसाइकल्ड मटेरियल से तैयार की जाती है। यह सिर्फ एक लुक नहीं, बल्कि एक वादा है कि हम न सिर्फ मैदान पर, बल्कि धरती की भलाई के लिए भी खेल रहे हैं। टीम का मकसद है खुद को कार्बन-न्यूट्रल बनाना और आगे चलकर कार्बन-पॉजिटिव यानी पर्यावरण को और ज्यादा वापस लौटाने वाली टीम बनने की दिशा में कदम बढ़ाना।
मैनेजमेंट का साफ संदेश सिर्फ जर्सी नहीं, ये एक अभियान है
RCB के COO राजेश मेनन ने इस पहल को लेकर कहा था, “हमारे लिए यह सिर्फ रंग बदलने का मामला नहीं है, बल्कि मैदान के बाहर भी बॉल्ड रहने का तरीका है। ग्रीन जर्सी हमारे विचारों की आवाज है, जो फैंस को प्रेरित करती है छोटे-छोटे कदम उठाने के लिए।”
बेंगलुरु को ‘गार्डन सिटी’ कहा जाता है और RCB उसी शहर का प्रतिनिधित्व करती है। इसलिए स्थायित्व (sustainability) टीम की प्राथमिकता में शामिल है।
क्या ग्रीन जर्सी लाती है किस्मत?

अब बात करते हैं आंकड़ों की। RCB अब तक IPL में 14 बार हरी जर्सी पहन चुकी है। इन 14 में से 9 मुकाबले वो हार चुकी है, सिर्फ 4 जीते हैं और 1 मैच बिना नतीजे के खत्म हुआ। यानी हरा पहनकर जीत की गारंटी तो नहीं, लेकिन हौसला और मकसद ज़रूर मिलता है।
RCB की ये हरियाली सिर्फ दिखावे की नहीं, बल्कि सोच की गहराई का प्रतीक है। चाहे नतीजा मैदान पर कुछ भी हो, लेकिन पर्यावरण को लेकर ये कदम हर साल IPL के सबसे सकारात्मक पहलुओं में से एक बन चुका है और शायद यही सबसे बड़ा संदेश है, खेल सिर्फ ट्रॉफी जीतने का नहीं, बल्कि समाज को भी कुछ लौटाने का ज़रिया बन सकता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।