IPL 2025 के 28वें मुकाबले में जयपुर का तापमान 37 डिग्री तक चढ़ चुका था और ऐसे में टॉस ने अहम भूमिका निभाई। RCB के कप्तान राजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। पाटीदार ने कहा कि विकेट सख्त है और रन चेज़ करना इस ट्रैक पर आसान हो सकता है। राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन भी गेंदबाज़ी ही चाहते थे, लेकिन उन्होंने कहा कि घरेलू हालात में पहले बल्लेबाज़ी करना भी गलत नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स ने किया बड़ा बदलाव, हसरंगा की वापसी

राजस्थान रॉयल्स ने अपने प्लेइंग XI में बड़ा बदलाव करते हुए श्रीलंका के ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को शामिल किया, जबकि फज़लहक फारूकी को बाहर किया गया। वहीं, RCB ने अपनी विनिंग प्लेइंग इलेवन को बरकरार रखा है, जिसमें विराट कोहली, लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। RR के लिए तुषार देशपांडे और कुमार कार्तिकेय के बीच एक अंतिम चयन होना बाकी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग XI
RR XI: संजू सैमसन (कप्तान, विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, नितीश राणा, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, हसरंगा, आर्चर, थीक्षाना, संदीप शर्मा, और तुषार देशपांडे या कुमार कार्तिकेय।
RCB XI: फिल सॉल्ट, विराट कोहली, राजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, हेजलवुड, यश दयाल, और सुयश शर्मा।
संजू vs जितेश में होगा जबरजस्त मुकाबला
जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में संजू सैमसन की फॉर्म शानदार रही है। IPL 2024 से अब तक इस मैदान पर उनका औसत 136 और स्ट्राइक रेट 156 से ऊपर रहा है। वहीं RCB के फिनिशर जितेश शर्मा ने भी इस सीज़न में अपनी चमक दिखाई है, खासकर वानखेड़े में 19 गेंदों पर 40 रन की तेज़तर्रार पारी खेलकर। दोनों ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ आज के मैच में अहम भूमिका निभा सकते हैं।
RCB की फॉर्म शानदार, लेकिन जयपुर में RR का पलड़ा भारी
RCB इस सीज़न में अवे मैचों में जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। चेपॉक में CSK को हराना और वानखेड़े में MI को पटखनी देना इस बात का सबूत है कि टीम घर से बाहर भी धमाकेदार खेल रही है। RCB का अवे रनरेट 10.5 और प्रति विकेट औसत 39.6 है, जो दर्शाता है कि टीम बाहर बेहतर खेल रही है। हालांकि, RR ने RCB के खिलाफ जयपुर में 9 में से 5 मुकाबले जीते हैं और घरेलू मैदान पर उनका रिकॉर्ड 65% जीत का है।
बटलर की रिलीज़ पर उठे सवाल, हेटमायर से उम्मीदें
राजस्थान रॉयल्स की मैनेजमेंट को जोस बटलर को रिलीज़ करने के फैसले के लिए अब तक आलोचना झेलनी पड़ रही है। फैंस का कहना है कि एक ऐसा खिलाड़ी जो टॉप-4 में खेल सकता है, विकेटकीपिंग कर सकता है और कप्तानी भी संभाल सकता है, उसे हटाना बड़ी भूल थी। दूसरी ओर, शिमरोन हेटमायर को आज प्रमोट करने की बात की जा रही है ताकि वो निकोलस पूरण की तरह आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी कर सकें।
सिर्फ दो अंक नहीं, टेबल की दिशा तय करेगा ये मुकाबला
आज के मैच में जीतने वाली टीम को न सिर्फ दो अंक मिलेंगे बल्कि IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल की तस्वीर भी बदल सकती है। RCB अगर जीतती है तो वो आठ अंकों के साथ टॉप-4 में शामिल हो जाएगी, जबकि RR की जीत चार टीमों को छह अंकों पर ला सकती है, जिससे मिड-टेबल में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।