आईपीएल 2025 की शुरूआत 22 मार्च से होने वाली है। उससे पहले आईपीएल टीमों के अलग-अलग कैंप से तरह-तरह की वीडियोज निकलकर सामने आ रहीं हैं। हाल ही में, क्रिकेट जगत में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें किंग्स इलेवन पंजाब (PBKS) के नए हेड कोच रिकी पोंटिंग को पूजा करते हुए देखा गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है, जिसमें पोंटिंग भारतीय संस्कृति के प्रति अपनी सम्मान भावना प्रकट करते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को सितंबर 2024 में टीम का हेड कोच बनाया था था, जो ट्रेवर बेलिस की जगह ले रहे हैं।
Ricky Ponting and whole Punjab Kings team doing Puja. ♥️🙏 pic.twitter.com/TPtbC8loCe
— Johns. (@CricCrazyJohns) March 20, 2025
दिल्ली कैपिटल्स के लिए भी रहे हैं कोच
पोंटिंग इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के साथ सात वर्षों तक जुड़े रहे थे। उनकी नियुक्ति के बाद, टीम की सह-मालकिन प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा था, “हमारे नए मुख्य कोच के रूप में पोंटिंग का हार्दिक स्वागत है।”
पोंटिंग की इस नई भूमिका के साथ, टीम और प्रशंसकों को उनसे काफी उम्मीदें हैं। पोंटिंग ने भी अपनी नियुक्ति पर कहा था, “मुझे नया मुख्य कोच बनने का अवसर देने के लिए मैं पंजाब किंग्स का आभारी हूँ। मैं इस नई चुनौती को लेने के लिए उत्साहित हूँ।”
अब, पूजा करते हुए उनके इस वीडियो ने भारतीय संस्कृति के प्रति उनके सम्मान को और भी उजागर किया है, जिससे भारतीय फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता में बढ़ोत्तरी हुई है। यह वीडियो दिखाता है कि कैसे एक विदेशी कोच भारतीय परंपराओं को अपनाकर टीम और देश के साथ अपनी एकजुटता प्रकट करता है।
पोंटिंग की कोचिंग करेगी कमाल
पोंटिंग की यह पहल न केवल टीम के भीतर सकारात्मक माहौल बनाने में मददगार होगी, बल्कि खिलाड़ियों के साथ उनके संबंधों को भी मजबूत करेगी। यह देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में पोंटिंग की कोचिंग में उनकी टीम का प्रदर्शन कैसा रहता है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।