आईपीएल 2025 का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 190 रन बनाए। इस दौरान, विराट कोहली ने 43 रन बनाए, जबकि राजत पाटीदार, लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने छोटी लेकिन आक्रामक पारियां खेलीं।
पिच की बात करें तो यहां बड़े स्कोर का पीछा करना संभव है और ऐसे में 190 का यह स्कोर थोड़ा कम माना जा रहा है। अब यह मुकाबला पंजाब किंग्स की बल्लेबाज़ी पर टिका है, जो इस चुनौती को स्वीकारने मैदान में उतरेगी।
ऋषि सूनक की मौजूदगी ने खींचा ध्यान, RCB को किया सपोर्ट
यूके के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सूनक की मौजूदगी ने इस बड़े मुकाबले को और खास बना दिया। वे विशेष रूप से इस मैच को देखने और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सपोर्ट करने अहमदाबाद पहुँचे। मैच से पहले भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर RCB को सपोर्ट करते हुए लिखा था, “Let’s go Royal Challengers Bengaluru”। उनकी यह स्टोरी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई और फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गई।

“IPL ने बदल दी क्रिकेट की दिशा” – ऋषि सूनक
RCB की पारी समाप्त होने के बाद ब्रॉडकास्टर्स से बातचीत करते हुए ऋषि सूनक ने कहा,“मैं जय शाह से बात कर रहा था कि किस तरह IPL ने वर्ल्ड क्रिकेट को बदल कर रख दिया है।”
उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल न केवल खिलाड़ियों को आर्थिक अवसर देता है, बल्कि दुनिया भर के युवा खिलाड़ियों को एक मंच भी प्रदान करता है, जहाँ वे अपने देश से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का अनुभव ले सकते हैं।
वीआईपी बॉक्स में दिखे उत्साहित, कैमरे ने कैद किए पल
ऋषि सूनक को जैसे ही कैमरे ने वीआईपी बॉक्स में देखा, सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो तुरंत वायरल हो गईं। वे हर चौके-छक्के पर ताली बजाते नजर आए और कई बार टीम की रणनीति को लेकर बगल में बैठे लोगों से बातचीत करते हुए भी देखे गए।
क्रिकेट के प्रति दीवानगी, भारत से जुड़ाव
भारतीय मूल के ऋषि सूनक का क्रिकेट के प्रति प्रेम जगजाहिर है। इससे पहले वे इंग्लैंड में भारत के मैचों के दौरान भी स्टेडियम में दिख चुके हैं, लेकिन आईपीएल जैसे लीग के लिए भारत आकर एक टीम को खुलकर सपोर्ट करना यह दिखाता है कि IPL अब सिर्फ एक टूर्नामेंट नहीं, बल्कि क्रिकेट का ग्लोबल फेस बन चुका है।
बीसीसीआई के आमंत्रण पर पहुँचे अहमदाबाद
सूत्रों के मुताबिक, ऋषि सूनक को BCCI और आयोजकों की ओर से विशेष निमंत्रण मिला था। उन्होंने इसका सम्मान करते हुए स्टेडियम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। जय शाह के साथ उनकी बातचीत और IPL की तारीफें इस बात का संकेत हैं कि भारत की क्रिकेट डिप्लोमेसी अब वैश्विक मंच पर मजबूत हो चुकी है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।