IPL 2025 का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया और RCB को 20 ओवर में 190 रन पर रोक दिया। लेकिन पिच रिपोर्ट को देखते हुए यह स्कोर थोड़ा कम माना जा सकता है, क्योंकि यहां की बल्लेबाज़ी के अनुकूल परिस्थितियों में 200 से ज्यादा का स्कोर भी आसानी से चेज़ हो सकता है।
विराट कोहली की धीमी पारी, मिडल ऑर्डर में तेज़ी
RCB की शुरुआत आक्रामक रही, लेकिन फिल सॉल्ट सिर्फ 16 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने 35 गेंदों में 43 रन बनाए, जो उनकी क्षमताओं के हिसाब से थोड़ा धीमा रहा। वहीं मयंक अग्रवाल ने 18 गेंदों में 24 रन जोड़कर पारी को गति दी।
कप्तान रजत पाटीदार ने 16 गेंदों में 26 और लियाम लिविंगस्टोन ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए, जिससे RCB की रन गति लगातार बनी रही। आखिरी के ओवरों में जितेश शर्मा ने 10 गेंदों पर 24 रन की तूफानी पारी खेली और रोमारियो शेफर्ड ने भी 9 गेंदों पर 17 रन बनाए। इन तेज पारियों की बदौलत टीम 190 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।
अर्शदीप और जैमिसन की घातक गेंदबाज़ी
पंजाब किंग्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज़ रहे अर्शदीप सिंह, जिन्होंने 4 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने आखिरी ओवरों में लगातार तीन अहम विकेट चटकाकर RCB की रन गति को धीमा किया। वहीं काइल जैमिसन ने भी 4 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट चटकाए और पावरप्ले के बाद मिडिल ओवरों में RCB को झटके दिए।
इसके अलावा अजमतुल्लाह उमरज़ई, युज़वेंद्र चहल और विजयकुमार विशक को भी एक-एक सफलता मिली। चहल ने मयंक अग्रवाल, जबकि विशक ने जितेश शर्मा को बोल्ड किया।
पिच रिपोर्ट के अनुसार स्कोर कम
मैच से पहले की पिच रिपोर्ट में बताया गया था कि अहमदाबाद की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार है और यहां 200 से ऊपर का स्कोर भी सुरक्षित नहीं माना जाता। ऐसे में 190 रनों का यह लक्ष्य उतना बड़ा नहीं है, जितना कि किसी अन्य पिच पर हो सकता था। अब सारी नज़रें पंजाब किंग्स के बल्लेबाज़ों पर होंगी, कि क्या वे इस लक्ष्य को हासिल कर पाते हैं या नहीं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।