IPL 2025: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस बार सात मैच खेले जाएंगे। इसके लिए यहां पर खेले जाने वाले मैचों को लेकर इकाना स्टेडियम में चल रही सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आईपीएल 2025 के सीजन में यहां पर पहला मैच एक अप्रैल को और अंतिम मुकाबला 18 मई को खेला जाने वाला है।
इस समय आईपीएल 2025 के मैचों के लिए इकाना स्टेडियम पूरी तरह से तैयार हो रहा है। इसके चलते हुए यहां पर जिलाधिकारी विशाख जी ने स्टेडियम, बीसीसीआई, यूपीसीए व अन्य संबंधित एजेंसियों और विभागाें के अफसरों के साथ स्टेडियम में ही अपनी बैठक की। इसके अलावा इस बैठक में शामिल पुलिस अफसरों से सुरक्षा व्यवस्था की योजना तैयार की गई। वहीं इस बार मैचों के दौरान स्टेडियम और उसके आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

आईपीएल 2025 सीजन में यहां पर 7 मैच खेले जाने वाले हैं। ये सभी मुकाबले 1, 4,12,14, 22, अप्रैल को और इसके अलावा 9 व 18 मई को खेले जाने वाले हैं। तभी तो इस बार मैचों के दौरान खिलाड़ियों, दर्शकों आदि को किसी तरह की कोई दिक्कत का सामना न करना पड़ा, इसके लिए डीएम ने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए हैं। इसके अलावा डीएम ने बुक माई शो के प्रतिनिधियों से कहा कि मैच से पहले शामिल होने वाले दर्शकों की स्पष्ट संख्या जरूर उपलब्ध कराएं।

जिसके चलते हुए यहां पर क्राउड मैनेजमेंट उस आधार पर किया जा सके। इसके अलावा डीएम ने लोक निर्माण विभाग के अफसरों से भी कहा है कि पूरे स्टेडियम व उसके आसपास के क्षेत्र की स्ट्रक्चरल सेफ्टी का ऑडिट करवा कर सर्टिफिकेट देना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही उन्होंने बिजली विभाग कोे विद्युत सुरक्षा ऑडिट कर प्रमाण पत्र देने को कहा है।
मैच के दिन चलेंगी फीडर बसें :-
इसके आगे डीएम ने बताया है कि मैच के दिनों में ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन (शहीद पथ मोड़) से मेट्रो फीडर बसों का संचालन किया जाने वाला है। ये सभी बसें ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक चलेंगी। जिसके चलते हुए सभी दर्शक आसानी से आ – जा सकेंगे। इसके अलावा इन सभी बसों के लिए पार्किंग चिन्हित करने का निर्देश भी दिया गया है।
मेट्रो स्टेशनों पर भी मिलेंगे मैच के टिकट :-

इसके अलावा डीएम ने बुक माई शो के प्रतिनिधियों को निर्देश दिया है कि वह ऑनलाइन टिकट बुकिंग के बाद टिकट रिडीम/फिजिकल टिकट प्राप्त किए जाने के लिए शहर में अलग-अलग स्थानों में अपने काउंटर खोलें। इन सभी में वह मेट्रो स्टेशनों और एयरपोर्ट को भी शामिल करें। जिससे कहीं पर भीड़ न जुटे और आसानी से लोगों को टिकट मिल पाए।
कंट्रोल रूम भी बनेगा :-
इसके आगे डीएम ने नगर निगम के अधिकारियों से कहा है कि स्टेडियम और उसके आसपास साफ-सफाई के पूरे इंतजाम होने चाहिए। वहीं जल संस्थान पेय जल की व्यवस्था कराएगा। इस बार मोबाइल शौचालय का भी इंतजाम किया जाएगा।

इसके आगे उन्होंने कहा कि आंतरिक समन्वय बनाने के लिए एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। जिससे सभी विभाग एक दूसरे के संपर्क में रह पाएंगे। इसके अलावा स्टेडियम परिसर में प्रमुख प्रवेश द्वारों पर एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। जबकि इस बार दो मेडिकल कैंप लगाए जाएंगे। जहां पर डॉक्टरों की टीमें तैनात रहने वाली हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।