IPL 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेऑफ की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। 2 मई को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 38 रन से मिली हार ने उनकी राह और मुश्किल कर दी है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में SRH के सामने जीत जरूरी थी, लेकिन एक और हार ने उन्हें लगभग टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है। अब उन्हें न सिर्फ अपने बचे हुए चारों मैच जीतने हैं, बल्कि बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा।
SRH के लिए अब एक हार और हो जाएगी टूर्नामेंट से विदाई
गुजरात के खिलाफ मैच से पहले SRH के 9 मुकाबलों में सिर्फ 6 अंक थे। उनकी स्थिति तब भी नाज़ुक थी, लेकिन फिर भी प्लेऑफ की हल्की उम्मीदें बाकी थीं। अब 10 मैचों में 3 जीत और 7 हार के बाद उनके पास सिर्फ 6 अंक हैं। इसका मतलब ये है कि अगर वे अपने बचे हुए चारों मैच जीतते हैं तो वे अधिकतम 14 अंक तक पहुंच सकते हैं, लेकिन इतना भी प्लेऑफ के लिए पक्का नहीं होगा।
नेट रन रेट भी बना सिरदर्द
गुजरात के खिलाफ मिली हार ने SRH का नेट रन रेट (NRR) और भी खराब कर दिया है। अब उन्हें न सिर्फ जीत दर्ज करनी है, बल्कि हर मैच बड़े अंतर से जीतना होगा, ताकि NRR भी सुधरे और वे दूसरे टीमों के मुकाबले आगे रह सकें। अगर अंत में एक से ज्यादा टीमों के 14 अंक होते हैं, तो NRR ही फाइनल फैसला करेगा। वर्तमान समय में हैदराबाद का नेट रन रेट -1.192 है।
दूसरे टीमों पर निर्भरता बढ़ी
अगर SRH अपने सभी बचे हुए मैच जीत भी जाती है, तो भी उनका क्वालिफिकेशन दूसरों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा। खासतौर पर अगर अन्य टीमें 16 या उससे ज्यादा अंक लेकर खत्म करती हैं, तो SRH की प्लेऑफ की उम्मीदें वहीं खत्म हो जाएंगी। यह स्थिति उन्हें पूरी तरह से ‘अगर-मगर’ के समीकरण में डाल देती है।
गुजरात टाइटंस की बल्लेबाज़ी के आगे SRH की एक और नाकामी
इस मैच में गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए SRH के सामने 224/6 का बड़ा स्कोर खड़ा किया। कप्तान शुभमन गिल ने 38 गेंदों में 76 रन की तेज़ पारी खेली, जबकि जोस बटलर ने 37 गेंदों में 64 रन बनाए। साई सुदर्शन ने भी अहम योगदान दिया।
SRH की ओर से जवाब में सिर्फ अभिषेक शर्मा ही कुछ देर तक टिके रहे, जिन्होंने 41 गेंदों में 74 रनों की शानदार पारी खेली। लेकिन मिडिल ऑर्डर फिर से ढह गया और टीम 17 ओवरों में ही 149/6 पर संघर्ष करती दिखी। अंत में SRH 20 ओवरों में 186/6 रन ही बना सकी और 38 रनों से मैच हार गई।
क्या SRH में है वापसी की ताकत?
SRH की स्थिति अब हर मैच को ‘करो या मरो’ की तरह खेलने की है। हालांकि, टीम के पास कुछ प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ हैं, लेकिन पूरे सीज़न में उनकी परफॉर्मेंस नियमित नहीं रही है। टीम के लिए ज़रूरी है कि अब बाकी मुकाबलों में न सिर्फ जीत दर्ज करें, बल्कि आत्मविश्वास और आक्रामकता के साथ मैदान पर उतरें। लेकिन जैसा कि समीकरण बताते हैं, SRH को अब हर मैचों में जीत के साथ किस्मत का साथ भी उतना ही जरूरी होगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।