GT vs SRH: IPL 2025 के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटन्स ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद को 38 रन से हराकर प्लेऑफ की रेस में खुद को मज़बूती से आगे बढ़ाया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए GT ने 20 ओवर में 224 रन ठोक डाले। इस विशाल स्कोर का पीछा करते हुए SRH की टीम 186 रन पर ही रुक गई।
शुभमन-बटलर की पार्टनरशिप बनी जीत की नींव

गुजरात के कप्तान शुभमन गिल और स्टार ओपनर जोस बटलर ने अपनी क्लास दिखाई। शुभमन ने 38 गेंदों में 76 रन ठोके, जिसमें 10 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के शामिल थे। वहीं बटलर ने 37 गेंदों पर 64 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के लगाए।
इन दोनों ने SRH के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। साथ ही शुरुआत में साई सुदर्शन ने भी 23 गेंदों में 48 रन बनाकर टीम को तेज रफ्तार दी। गुजरात ने पावरप्ले से ही मैच पर पकड़ बना ली थी।
SRH की बॉलिंग बिखरी, सिर्फ उनादकट ने दिखाई लड़ाई
SRH की ओर से गेंदबाज़ी में ज्यादातर खिलाड़ी रन लुटाते रहे। जयदेव उनादकट ने सबसे असरदार प्रदर्शन किया, जिन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट झटके। लेकिन बाकी गेंदबाज़ों ने निराश किया। मोहम्मद शमी (3 ओवर, 48 रन), हर्षल पटेल (3 ओवर, 41 रन), और ज़ीशान अंसारी (4 ओवर, 42 रन) सभी महंगे साबित हुए। GT ने अंतिम ओवरों में बड़े शॉट्स से स्कोर को 224 तक पहुंचाया और SRH को मैच से लगभग बाहर कर दिया।
SRH की बल्लेबाज़ी में सिर्फ अभिषेक शर्मा लड़े, बाकी हुए फेल
224 रनों के टारगेट के जवाब में SRH की शुरुआत साधारण रही। ट्रैविस हेड (20 रन) और ईशान किशन (13 रन) सस्ते में पवेलियन लौटे। इसके बाद अभिषेक शर्मा ने 41 गेंदों में 74 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें उन्होंने 6 छक्के उड़ाए। लेकिन उनके आउट होते ही SRH की उम्मीदें भी खत्म हो गईं। क्लासेन (23 रन) और नितीश रेड्डी (21 रन नाबाद) ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन रफ्तार पकड़ना मुश्किल रहा।
गुजरात की बॉलिंग में प्रसिद्ध-सिराज ने दिखाया दम
GT के गेंदबाज़ों ने एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया। प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में सिर्फ 19 रन देकर 2 विकेट झटके। वहीं मोहम्मद सिराज ने भी 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट निकाले।
इसके अलावा ईशांत शर्मा ने इम्पैक्ट प्लेयर बनकर अहम विकेट हासिल किया और कोएट्जी ने भी एक विकेट लेकर दबाव बनाए रखा।
टॉस और इम्पैक्ट प्लेयर रणनीति भी रही अहम
मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी, जो अंत में गलत फैसला साबित हुआ। गुजरात ने साई सुदर्शन को हटाकर ईशांत शर्मा को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उतारा, और उन्होंने 1 विकेट निकालकर फैसला सही साबित कर दिया। वहीं SRH ने मोहम्मद शमी को हटा कर ट्रैविस हेड को लाया, लेकिन हेड कुछ खास नहीं कर सके।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।