GT vs PBKS, IPL 2025: आईपीएल 2025 में आज 5वां मुकाबला GT और PBKS टीम के बीच खेला जाने वाला है। इन दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला गुजरात के होम ग्राउंड नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस बार गुजरात टाइटंस की कमान शुभमन गिल के पास है जबकि पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर रहने वाले हैं। तभी तो आईपीएल के इस नए सीजन में ये दोनों टीमें आज जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।
इस बार आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस की टीम अपने अभियान की शुरुआत पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच खेलकर करने वाली है। तभी तो इन दोनों के बीच आज 25 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में यह मुकाबला खेला। इससे पहले पिछले सीजन गुजरात टाइटंस की टीम अंक तालिका में आठवें पायदान पर रही थी।

पिछले साल ही गुजरात टाइटंस की टीम ने शुभमन गिल को अपनी टीम का कप्तान बनाया था। वहीं इस बार पंजाब किंग्स की टीम ने आईपीएल 2025 सीजन के लिए श्रेयस अय्यर को अपनी टीम का कप्तान बना दिया है। आज के मैच से पहले आइए जानते हैं गुजरात और पंजाब के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए यहां की पिच कैसी रहने वाली है।
कैसा रहेगी अहमदाबाद की पिच :-

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी मानी जाती है। क्यूंकि इस मैदान पर अच्छा बाउंस मिलता है और गेंद बल्ले पर आसानी से आती है। इसके अलावा यहां पर खेलते हुए तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है। लेकिन अहमदाबाद के इस मैदान पर स्पिनर्स को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
कब शुरू होगा मैच :-
गुजरात टाइटन्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मुकाबला आज मंगलवार, 25 मार्च की शाम 7:30 बजे से खेला जाने वाला है। जबकि इस मैच का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। इन दोनों टीम के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच के आकड़े :-

आईपीएल के इतिहास में अभी तक अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में कुल 35 मैच खेले गए हैं। इनमें से 15 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं। जबकि 20 मैच रन चेंज करने वाली टीम ने जीते हैं।
हेड टू हेड :-

गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स की टीम के बीच आईपीएल में अभी तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 3 मैचों में गुजरात की टीम को जीत मिली है। जबकि 2 मैचों में पंजाब की टीम को जीत हासिल हुई है।
GT और PBKS की संभावित प्लेइंग इलेवन :-
गुजरात टाइटंस- शुभमन गिल (कप्तान), जोश बटलर, साई सुदर्शन, शाहरुख खान, ग्लेन फिलिप्स, राहुल तेवतिया, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद अरशद खान, राशिद खान, कैगिसो रबाडा और मोहम्मद सिराज
इम्पैक्ट प्लेयर: महिपाल लोमरोर, प्रसिद्ध कृष्णा, मानव सुथार
पंजाब किंग्स: प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, नेहल वढेरा, मार्कस स्टोइनिस, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, हरप्रीत बराड़, युजवेंद्र चहल
इम्पैक्ट खिलाड़ी: कुलदीप सेन, सूर्यांश शेगड़े
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।