IPL Records: आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत होने में अब केवल 2 दिन का समय शेष रह गया है। इस मौजूदा समय में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। क्यूंकि आईपीएल में खेलते हुए उन्होंने इसके हर सीजन में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। इस दौरान उन्होंने दिल्ली, चेन्नई और पंजाब के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
दुनिया की इस सबसे पॉपुलर लीग आईपीएल की शुरुआत साल 2008 से हुई थी। वहीं इस लीग में तभी से ही कई दिग्गज खिलाड़ी इसमें खेल रहे हैं। लेकिन फिर भी इनमें से कुछ ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो इसके हर सीजन में खेले हैं। इन दिग्गजों में इस समय सबसे बड़ा नाम विराट कोहली का है। वह इस लीग में शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के लिए खेल रहे हैं। इस दौरान खेलते हुए उन्होंने बहुत सारे रिकॉर्ड भी बनाए हैं।

इस मौजूदा समय में वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडी बने हुए हैं। इस लीग में उन्होंने 252 मैचों की 244 पारियों में 38.66 की बल्लेबाजी औसत के साथ खेलते हुए कुल 8004 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके नाम पर 8 शतक और 55 अर्धशतक भी दर्ज हैं। उन्होंने इस बीच हर टीम के खिलाफ रन बनाए हैं। इस बीच आइए जानते हैं कि उन्होंने किन तीन टीमों के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
3. पंजाब किंग्स :-
पंजाब किंग्स की टीम ने अभी तक भी आईपीएल का एक भी खिताब नहीं जीता है। लेकिन फिर भी भारतीय दिग्गज और आरसीबी के बल्लेबाज विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ काफी रन बनाए हैं।

इस टीम के खिलाफ उन्होंने 32 पारियों में खेलते हुए 1030 रन बनाए हैं। वहीं इस बीच उनका बल्लेबाजी औसत भी 35.51 और स्ट्राइक रेट 133.76 का रहा है। इसके अलावा उन्होंने पंजाब की टीम के खिलाफ अभी तक 108 चौके और 32 छक्के भी लगाए हैं।
2. चेन्नई सुपर किंग्स :-
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल में खेलते हुए 5 बार इसका खिताब जीता है। जिसके चलते हुए यह आईपीएल की सबसे सफल टीमों में से एक है। इसके बावजूद भी यह टीम दिग्गज विराट कोहली के सामने काफी कमजोर साबित होती है।

क्यूंकि विराट कोहली ने इस टीम के खिलाफ खेलते हुए 32 पारियों में 1053 रन बनाए हैं। इस दौरान उनकी बल्लेबाजी औसत 37.60 की रही है। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई की टीम के खिलाफ कई शानदार पारियां भी खेली हैं। तभी तो आरसीबी की टीम को उनसे एक बार फिर उसी प्रदर्शन की उम्मीद लगी हुई है।
1. दिल्ली कैपिटल्स :-
दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने भी अभी तक आईपीएल का एक भी ख़िताब नहीं जीता है। वहीं दिल्ली की इस टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस बीच सबसे खास बात यह है कि वह खुद ही दिल्ली के ही रहने वाले हैं।

इसके वाबजूद भी उनको दिल्ली की टीम ने नहीं खरीदा था। तब से उन्होंने आईपीएल की लीग में खेलते हुए इस टीम के खिलाफ 28 पारियों में 1057 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत भी 50+ का रहा है। इसके अलावा वह दिल्ली की टीम के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन करते हैं। तभी तो उनसे एक बार फिर से उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।