KKR vs RCB, IPL 2025: आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत आगामी 22 मार्च से हो रही है। इस आईपीएल सीजन का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इससे पहले आइए जान लेते हैं कि ईडन गार्डन्स के मैदान पर भारतीय दिग्गज विराट कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है।

इस समय आईपीएल 2025 के आगामी सीजन के लिए मंच अब सज चुका है। क्यूंकि इस आईपीएल सीजन 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है। इस नए आईपीएल सीजन की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेले जाने वाले मैच से हो रही है।

इस मैच में आरसीबी की टीम के लिए दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी मैदान में उतरने वाले हैं। यह दिग्गज बल्लेबाज इस समय काफी शानदार फॉर्म में है। तभी तो अब ऐसे में वह आईपीएल 2025 के सीजन में खेलते हुए काफी धमाल मचा सकते हैं। इससे पहले आइए जान लेते हैं कि अभी तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स में कोहली का रिकॉर्ड कैसा रहा है।
ईडन गार्डन्स में विराट कोहली का रिकॉर्ड :-
अभी तक कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का रिकॉर्ड काफी शानदार रहा है। उन्होंने इस मैदान पर अभी तक कुल 13 आईपीएल मैच खेले हैं।

इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 130.18 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए कुल 371 रन बनाए हैं। इस दौरान खेलते हुए उनका बल्लेबाजी औसत भी 37.10 का रहा है। इसके अलावा इसी मैदान पर उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगया है। जबकि इस दौरान खेलते हुए वह इस मैदान पर एक बार डक पर आउट भी हुए हैं।
केकेआर के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड :-
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने केकेआर की टीम के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर कुल 12 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 11 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 346 रन बनाए हैं।

इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से एक शतक और एक अर्धशतक भी आया है। जबकि इस दौरान खेलते हुए उनका बल्लेबाजी औसत भी 38.44 का रहा है। इस बीच यदि केकेआर टीम के खिलाफ विराट कोहली के रिकॉर्ड की बात करें तो इस टीम के खिलाफ उन्होंने 34 मैचों में 38.48 के औसत से 962 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 6 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।