IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने आईपीएल 2025 के आगमी सीजन के लिए अपनी कमर कस ली है। क्यूंकि उन्होंने Rajasthan Royals के एक प्रैक्टिस मैच में खेलते हुए केवल 64 गेंद पर ही 144 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली है। आईपीएल 2025 के सीजन में इस बार 23 मार्च को राजस्थान रॉयल्स की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है।

आईपीएल 2025 के आगामी सीजन को शुरू होने में अब केवल 2 दिनों का समय ही शेष रहा गया है। इस बार आईपीएल 2025 के सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली है। इसके लिए सभी 10 आईपीएल टीमों ने अपनी कमर कस ली है। इस बार यह आईपीएल का 18वां सीजन खेला जाने वाला है।

तभी तो सभी खिलाड़ी इस आईपीएल सीजन के लिए अपनी-अपनी टीम के कैंप में जमकर अपना पसीना बहा रहे हैं। इस समय आईपीएल 2025 के सीजन को शुरू होने से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच खेल रही हैं। इसी बीच अब राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने विस्फोटक बल्लेबाजी खेलकर अपने इरादे जता दिए हैं।
रियान पराग ने लगाया तूफानी शतक :-
144* (64) – What a Riyan yaar 🔥💗 pic.twitter.com/K6Ht3wRFQE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 19, 2025
इस बीच राजस्थान रॉयल्स की टीम ने बीते दिन एक प्रैक्टिस मैच खेला था। इसमें खेलते हुए उनके बल्लेबाज रियान पराग ने केवल 64 गेंदों पर ही 144 रनों की विस्फोटक पारी खेल डाली। उनकी इस पारी के दौरान हमें उनके बल्ले से 10 छक्के और 16 चौके भी देखने को मिले। वहीं पिछले आईपीएल सीजन 2024 में भी उन्होंने अपनी टीम के लिए काफी कमाल की बल्लेबाजी भी की थी।

तब वह पिछले आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे थे। वहीं इसके चलते हुए वह इस नए सीजन में भी इस टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी बन सकते हैं। क्यूंकि इस आईपीएल 2025 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने वाली है। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाने वाला है।
रियान पराग का आईपीएल करियर :-
साल 2019 में रियान पराग ने अपना आईपीएल में डेब्यू किया था। वह अभी तक इस लीग में 70 मैचों में खेलते हुए 1173 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 6 अर्धशतक भी लगाए हैं।

वहीं इस बीच उन्होंने 135 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी भी की है। इस लीग में उनका सर्वाधिक स्कोर 84 रन का रहा है। तभी तो अब यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2025 में उनका प्रदर्शन कैसा रहता है।
IPL 2025 के लिए राजस्थान रॉयल्स का फुल स्क्वाड :- संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शिमरॉन हेटमायर, शुभम दुबे, वैभव सूर्यवंशी, ध्रुव जुरेल, कुणाल सिंह राठौड़, रियान पराग, युद्धवीर सिंह चरक, नितीश राणा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, क्वेना मफाका, वानिंदु हसरंगा, महेश थीक्षाना, फजलहक फारूकी, अशोक शर्मा, जोफ्रा आर्चर.
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।