Why is Sunil Narine Not Playing In RR Vs KKR IPL 2025 Match?: IPL 2025 के छठे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने हैं। दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं, इसलिए यह मुकाबला उनके लिए अहम है। गुवाहाटी में खेले जा रहे इस मैच में KKR ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
हालांकि, KKR की प्लेइंग इलेवन में सुनील नरेन का नाम न देखकर कई फैंस चौंक गए। नरेन की गैरमौजूदगी के कारणों को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब इसकी असली वजह सामने आ गई है।
बीमार होने के कारण बाहर हुए सुनील नरेन
कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस के दौरान बताया कि सुनील नरेन पूरी तरह फिट नहीं हैं और वह इस मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। टीम ने उनकी सेहत को प्राथमिकता देते हुए उन्हें आराम देने का फैसला किया है। नरेन की जगह इंग्लैंड के ऑलराउंडर मोईन अली को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।
KKR की रणनीति पर पड़ेगा असर
सुनील नरेन कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के लिए बेहद अहम खिलाड़ी हैं। वह न सिर्फ पावरप्ले में आक्रामक बल्लेबाजी करते हैं, बल्कि गेंदबाजी में भी टीम के लिए उपयोगी साबित होते हैं। पिछले सीजन में उन्होंने KKR को IPL खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। उनकी गैरमौजूदगी से KKR की टीम संयोजन पर असर पड़ सकता है।
अब कप्तान अजिंक्य रहाणे के पास ओपनिंग के लिए खुद बल्लेबाजी करने का विकल्प रहेगा। क्विंटन डी कॉक पहले से ही ओपनिंग कर रहे हैं, और अगर रहाणे भी पारी की शुरुआत करते हैं, तो वेंकटेश अय्यर मिडिल ऑर्डर में खेल सकते हैं। मोईन अली की एंट्री से टीम को एक अनुभवी ऑलराउंडर मिला है, जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान दे सकते हैं।
RR vs KKR: कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की प्लेइंग XI
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग XI में क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, मोईन अली, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती शामिल हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि KKR सुनील नरेन की गैरमौजूदगी में कैसा प्रदर्शन करता है और मोईन अली इस मौके को कितना भुना पाते हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।