IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स (IPL) का अभियान के खत्म होने के बाद सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसने क्रिकेट फैंस के बीच हलचल मचा दी। इस पोस्ट में जायसवाल ने राजस्थान रॉयल्स का धन्यवाद किया और आगे की चुनौती के लिए तैयार रहने की बात कही। उस पोस्ट को देखकर यह कयास लगाए जाने लगे कि वे अब इस टीम से अलग हो सकते हैं।
उन्होंने लिखा, “राजस्थान रॉयल्स, हर चीज़ के लिए धन्यवाद। यह वैसा सीज़न नहीं था जैसी हमें उम्मीद थी, लेकिन हमारी साझा यात्रा के लिए हमेशा आभारी रहूंगा। अब अगली चुनौती की ओर और जो भी भविष्य लेकर आए। YBJ 64”

फैंस ने जताई नाराज़गी, KKR से जुड़ने की आशंका
जायसवाल के पोस्ट के सामने आते ही फैंस ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं। राजस्थान रॉयल्स के कई फैंस ने उनसे रिक्वेस्ट किया कि वे टीम न छोड़ें, जबकि कुछ अन्य फैंस ने उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ जोड़ दिया।
एक फैन ने लिखा, “KKR में आपका स्वागत है कप्तान,” तो किसी ने कहा, “KKR में आ जाइए।” इन प्रतिक्रियाओं से यह साफ हो गया कि जायसवाल के भविष्य को लेकर असमंजस बना हुआ है।
पोस्ट में किया बदलाव, टीम इंडिया के इशारे की कोशिश
बढ़ती अटकलों के बीच जायसवाल ने अपने पोस्ट में बदलाव किया। उन्होंने “अगली चुनौती” के बाद भारतीय झंडे का इमोजी जोड़ दिया और “हमारी यात्रा के लिए आभारी हूं” की जगह लिखा, “हमारी यात्रा के प्रति आभार बना रहेगा।” इन बदलावों से यह संकेत मिला कि उनका इशारा भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे की ओर है, न कि IPL टीम में बदलाव की ओर।
राजस्थान रॉयल्स का रहा निराशाजनक प्रदर्शन
IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर रही। टीम 14 मैचों में सिर्फ 10 अंक ही हासिल कर सकी और अंकतालिका में नौवें स्थान पर रही। टीम का प्रदर्शन पूरे सीजन अस्थिर रहा और मैदान के बाहर भी स्थिति ठीक नहीं रही।
टीम के अंदर माने जा रहे हैं मतभेद
सीजन के दौरान राजस्थान रॉयल्स के अंदरूनी मतभेदों की खबरें भी सामने आईं। रिपोर्ट्स में कहा गया कि कप्तान संजू सैमसन और कोच राहुल द्रविड़ के बीच तालमेल में कमी थी। हालांकि, राहुल द्रविड़ ने इन खबरों का खंडन किया, लेकिन जब संजू सैमसन उपलब्ध नहीं थे, तब रियान पराग को कप्तानी देना फैंस को रास नहीं आया। पराग ने बल्लेबाज़ी में अच्छा प्रदर्शन किया और 166 की स्ट्राइक रेट से 393 रन बनाए, लेकिन फैंस का समर्थन यशस्वी के पक्ष में अधिक दिखा।
घरेलू क्रिकेट में भी दिखी उलझन
IPL के अलावा यशस्वी जायसवाल ने घरेलू क्रिकेट को लेकर भी बड़ा फैसला किया था। उन्होंने मुंबई से एनओसी लेकर गोवा की ओर रुख करने की योजना बनाई थी ताकि वे वहां कप्तानी और जिम्मेदारी सीख सकें, लेकिन बाद में उन्होंने यह फैसला वापस ले लिया।
टीम इंडिया में पक्की जगह, अगला मिशन इंग्लैंड दौरा
अब यशस्वी जायसवाल का अगला बड़ा लक्ष्य इंग्लैंड दौरा है। टेस्ट क्रिकेट में वह भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में स्थायी बल्लेबाज़ माने जा रहे हैं, खासकर विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बाद। 2023 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरे के तहत वह इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया ए के लिए एक फर्स्ट क्लास मैच भी खेलेंगे।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।