Ireland T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान, पॉल पॉल स्टर्लिंग को मिली कप्तानी की जिम्मेदारी
Ireland T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही पाकिस्तान के साथ तीन मैचों की सीरीज और नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के साथ होने वाली सीरीज के लिए भी आयरलैंड टीम का ऐलान कर दिया गया है।

Ireland T20 World Cup Squad: टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड ने किया अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस बार के टी 20 वर्ल्ड कप के लिए आयरलैंड ने आईपीएल में खेल रहे आइरिश खिलाड़ी जोश लिटिल को अपनी टीम में मौका दिया है। इस समय जोश लिटिल आईपीएल में गुजरात टाइटंस की टीम से खेल रहे है।
इस बार टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड की टीम की कप्तानी पॉल स्टर्लिंग कर रहे है। आयरलैंड की टीम ने अपने स्कड में कर्टिस कैम्फर को भी मौका दिया है। यह वही आइरिश खिलाडी है जिन्होंने अपनी 4 बॉल पर 4 विकेट लिए थे। कर्टिस कैम्फर ने यह कारनामा 2021 में हुए टी 20 विश्व कप के दौरान नीदरलैंड्स के खिलाफ किया था।
आगामी टी 20 विश्व कप को देखते हुए अब आयरलैंड ने भी अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही साथ आयरलैंड ने पाकिस्तान के साथ होने वाले तीन मैचों की सीरीज के लिए , नीदरलैंड और स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए भी अपनी टीम की घोषणा कर दी है। आयरलैंड 10, 12 और 14 मई को पाकिस्तान के खिलाफ 3 टी 20 मुकाबले खेलेगी।
जस्ट इसके बाद ही 19, 20, 23 और 24 मई को आयरलैंड की टीम स्कॉटलैंड और नीदरलैंड्स के खिलाफ टी 20 सीरीज खेलने वाली है। इस समय आयरलैंड के तेज गेंदबाज जोश लिटिल आईपीएल में गुजरात की टीम के लिए खेल रहे है। जोश लिटिल को भी आयरलैंड ने अपनी 15वें सदस्यीय टीम में शामिल किया है।
क्यूँकि जोश लिटिल ने 4 मई को बेंगलुरु के खिलाफ खेलते हुए 4 विकेट लिए थे। इन विकटों में जोश लिटिल ने बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल और कैमरन ग्रीन को अपना शिकार बनाया था। क्यूंकि इस बार टी 20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को अपना पहला मैच ही आयरलैंड के खिलाफ खेलना है।
टी20 विश्व कप 2024 के लिए आयरलैंड टीम :- पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैक्कार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग।
ये भी पढ़ें: इन 16 शहरों में होगा Fifa World Cup 2026, खिताबी मुकाबले के लिए होंगे खास इंतजाम