लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुँचे जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल ने भी लगाई बड़ी छलांग

जसप्रीत बुमराह और यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है।

Jasprit Bumrah और Yashasvi Jaiswal ने Latest ICC Test Rankings में बड़ी छलांग लगाई है।

बुधवार (02 अक्टूबर) को जारी हुए लेटेस्ट आईसीसी टेस्ट रैंकिंग (Latest ICC Test Rankings) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने बड़ी छलांग लगाई है। दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ खेली गई 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs BAN Test Series) में शानदार प्रदर्शन किया था और अपनी टीम को सीरीज जीतने में अहम भूमिका निभाई थी।

Jasprit Bumrah reached number 1 in the latest ICC Test rankings, Yashasvi Jaiswal also made a big jump
Bumrah, IND vs BAN Test Series

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 189 रनों के साथ हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ समाप्त हुई दो मैचों की टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) 11 विकेटों के साथ उस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर थे।

आईसीसी टेस्ट बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुँचे जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah reached number 1 in the latest ICC Test rankings, Yashasvi Jaiswal also made a big jump
Jasprit Bumrah
सम्बंधित खबरें

भारत के मुख्य तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) बुधवार (022 अक्टूबर) को जारी हुए लेटेस्ट आईसीसी बॉलिंग रैंकिंग में नंबर 1 पर पहुँच गए हैं। इसके चलते, अनुभवी भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन अब दूसरे स्थान पर खिसक गए हैं। बता दें कि, बुमराह 870 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर और अश्विन 869 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।

इन गेंदबाजों के अलावा, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों की जोड़ी जोश हैजलवुड और पैट कमिंस अब भी क्रमशः तीसरे और चौथे स्थान पर काबिज हैं। इतना ही नहीं, कगिसो रबाडा, रविंद्र जडेजा और नाथन लॉयन की रैंकिंग में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये गेंदबाज क्रमशः पांचवें छठे और सातवें स्थान पर काबिज हैं। हालाँकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रभात जयसूर्या अब नौंवें से आठवें स्थान पर आ गए हैं।

यशस्वी जायसवाल ने आईसीसी टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में लगाई बड़ी छलांग

Jasprit Bumrah reached number 1 in the latest ICC Test rankings, Yashasvi Jaiswal also made a big jump
Yashasvi Jaiswal

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच की दोनों पारियों में अर्धशतक लगाया, जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन पारियों की बदौलत जायसवाल ने लेटेस्ट आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में दो पायदानों की छलांग लगाई है और पांचवें से तीसरे स्थान पर पहुँच गए हैं। अब वह 729 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ जो रूट (899 रेटिंग प्वॉइंट्स) और केन विलियमसन के (829 रेटिंग प्वॉइंट्स) बाद तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

हालाँकि, बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में खेले गए पहले टेस्ट में शानदार शतक जड़ने के बाद आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंचें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को एक बड़ा झटका लगा है। अब वह 718 रेटिंग प्वॉइंट्स के साथ लेटेस्ट आईसीसी रैंकिंग में 9वें स्थान पर आ गए हैं। इसके अलावा, विराट कोहली दूसरे टेस्ट के बाद 6 स्थान उपर आ गए हैं और छठे स्थान पर पहुँच गए हैं। इसके अलावा, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) पांच पायदान नीचे खिसककर 15वें पर और शुभमन गिल (Shubman Gill) दो स्थान खिसककर 16वें स्थान पर आ गए हैं।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More