ENG Vs ZIM: इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र चार-दिवसीय टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम के खिलाफ एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इस मैच में खेलते हुए उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 13,000 रन पूरे कर लिए हैं।
इसी के साथ अब वह इस आंकड़े को छूने वाले विश्व के कुल 5वें और इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। इस मैच में अपनी पारी के दौरान 28 रन बनाते ही उन्होंने इस मुकाम को हासिल कर लिया। चलिए उनके द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर भी एक नजर दाल लेते हैं।
दिग्गज बल्लेबाजों की सूची में शामिल हुए रूट :-
भारत के पूर्व महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर अभी भी टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टेस्ट में उन्होंने 200 मैचों में 53.78 की बल्लेबाजी औसत से 15,921 रन बनाए थे। इसके बाद पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नंबर आता है। उन्होंने भी अपने 168 मैचों में 51.85 की बल्लेबाजी औसत से 13,378 रन बनाए थे।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज ऑल राउंडर जैक्स कैलिस का नाम आता है। जिन्होंने अपने 166 मैचों में 55.37 की बल्लेबाजी औसत से 13,289 रन बनाए थे। इसके बाद सूचि में एक और दिग्गज भारतीय राहुल द्रविड़ का नाम आता है। उन्होंने अपने 164 मैचों में 52.31 की बल्लेबाजी औसत से 13,288 रन बनाए थे।
रूट ने सबसे धीमें बनाए हैं 13,000 रन :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के अनुभवी बल्लेबाज जो रुट ने सबसे धीमे 13,000 रन का आंकड़ा छूआ हैं। इन रनों को हासिल करने में उन्होंने 279 पारियों का सहारा लिया है। वहीं सबसे तेज 13000 रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम ही दर्ज है।

उन्होंने 266 पारी में इस आंकड़े को छूआ था। उनके बाद अफ्रीका के कैलिस आते हैं, जिन्होंने 269 पारी खेलकर यह आंकड़ा छूआ था। वहीं इसके बाद पोंटिंग ने 275 और द्रविड़ ने 277 पारियों में अपने-अपने 13,000 रन पूरे किए थे।
शानदार रहा है रूट का टेस्ट करियर :-
क्रिकेट के इस सबसे लम्बे फॉर्मेट में खेलते हुए अभी तक जो रूट ने 153 टेस्ट की 279 पारियों में 50.80 की औसत के साथ 13,006 रन बना लिए हैं। इस दौरान हमें उनके बल्ले से 36 शतक और 65 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

वहीं इस फॉर्मेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 262 रन रहा है। इसके अलावा अपनी धरती पर खेलते हुए उन्होंने 79 टेस्ट मैचों में 54.77 की बल्लेबाजी औसत के साथ 6,792 रन बनाए हैं। इस बीच उनके बल्ले से इंग्लैंड में 21 शतक भी आए हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।