JPN Vs MNG: दूसरी बार टी 20 क्रिकेट में बना शर्मनाक रिकार्ड्स, सिर्फ 12 रन पर ढेर हुई मंगोलिया की टीम
JPN Vs MNG: दूसरी बार टी 20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनने का रिकार्ड्स दर्ज हो गया है। इस मैच में जापान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकशान पर 217 रन बनाये। वहीँ इसके जवाब में मंगोलिया की पूरी टीम केवल 12 रन पर ही आल आउट हो गई।

JPN Vs MNG: दूसरी बार टी 20 क्रिकेट में सबसे कम स्कोर बनने का रिकार्ड्स दर्ज हो गया है। टी 20 क्रिकेट का एक ऐसा फॉर्मेट है। जिसमें आये दिन कोई बड़े और शर्मनाक रिकार्ड बनते ही रहते है। हमें ऐसा ही कुछ जापान और मंगोलिया के बीच खेले गए मैच में देखने को मिला।
जापान के सानो क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए एक मुकाबले में जापान ने मंगोलिया की पूरी टीम को सिर्फ 12 रन पर ही ढेर कर दिया। क्यूंकि इस समय मंगोलिया की टीम जापान के टूर पर है। जापान और मंगोलिया की टीम के बीच 8 मई को इस सीरीज का दूसरा टी 20 मैच खेला गया। इस टी 20 मैच में दूसरा सबसे कम स्कोर बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
इस टी 20 मैच में जापान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 217 रन बनाये। लेकिन इस स्कोर को जब मंगोलिया की टीम बनाने के लिए उतरी तो वह केवल 12 रन पर ही आल आउट हो गई। इस बड़े स्कोर का पीछा करने उतरी मंगोलिया की तरफ से मोहन विवेकानंदन और नम्सराय पारी की शुरुवात करने के लिए उतरे।
इस मैच में मोहन विवेकानंदन 0 रन पर ही आउट हो गए और नम्सराय केवल 2 रन बनाकर ही आउट हो गए। लेकिन इसके बाद का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर नहीं डट सका। मंगोलिया का जो भी बल्लेबाज क्रीज पर आया और तुरंत ही आउट होकर चलता बना। इस मैच में मंगोलिया के 7 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए।
इस मैच में मंगोलिया की तरफ से तुम सुम्या ने सबसे ज्यादा 4 रन बनाये। मंगोलिया टीम की ख़राब बल्लेबाजी इस तरह बेकार रही कि यह टीम 8.2 ओवर में 1.44 के रन रेट के साथ 12 रन पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में जापान की तरफ से गेंदबाज कजुमा काटो-स्टैफोर्ड ने कुल 5 विकेट लिए।
कजुमा काटो-स्टैफोर्ड ने अपने 3.2 ओवरों में 7 रन देकर मंगोलिया के 5 बल्लेबाजों को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। जापान के गेंदबाज अब्दुल समद और माकोतो ने भी मंगोलिया के 2 – 2 बल्लेबाजों को आउट किया। जापान के गेंदबाज बेंजामिन ने भी मंगोलिया के एक खिलाडी को आउट किया।
हम यहाँ पर आपको बता देना चाहते है कि टी 20 क्रिकेट में यह 12 रन दूसरा सबसे कम स्कोर है। इससे पहले आइल ऑफ मैन का स्पेन के खिलाफ 26 फरवरी 2023 को कार्टाजेना में हुए मैच में कुल 10 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। अब दूसरा सबसे कम स्कोर मंगोलिया के नाम पर दर्ज हो गया है।