International Masters League 2025: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के दौरान श्रीलंका के महान क्रिकेटर कुमार संगाकारा की फिटनेस ने हर किसी को हैरान कर दिया है। 47 साल की उम्र में भी संगाकारा विकेट के पीछे ऐसी फुर्ती दिखा रहे हैं, जिसे देखकर युवा खिलाड़ी भी दंग रह जाएं।
हाल ही में, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह विकेटकीपिंग के दौरान हवा में छलांग लगाकर शानदार कैच पकड़ते नजर आ रहे हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका मास्टर्स के खिलाफ खेले गए मैच में इस तरह की शानदार विकेटकीपिंग का प्रदर्शन करके क्रिकेट फैंस को लुफ्त उठाने का अवसर दिया।
संगाकारा की जबरदस्त विकेटकीपिंग

इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 के चौथे मैच में श्रीलंका मास्टर्स का सामना साउथ अफ्रीका मास्टर्स से हुआ। इस मैच के दौरान संगाकारा ने अपनी गजब की फुर्ती का परिचय दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि गेंदबाज ने लेग साइड में वाइड गेंद फेंकी, जो संगाकारा से काफी दूर थी। लेकिन संगाकारा ने गजब का रिफ्लेक्स दिखाते हुए हवा में डाइव लगाकर गेंद को लपक लिया।
उनके इस प्रयास ने दर्शकों और क्रिकेट फैंस को हैरान कर दिया। इस तरह की विकेटकीपिंग देखकर आज के युवा खिलाड़ियों को कुमार संगकारा से सीख लेनी चाहिए कि मैच में अपनी तरफ से टीम के लिए पूरा अफर्ट देना चाहिए।
https://TWITTER.com/rajasthanroyals/status/1895457686877290535
श्रीलंका मास्टर्स की शानदार जीत
इस मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स ने साउथ अफ्रीका मास्टर्स को 7 विकेट से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीका मास्टर्स ने 20 ओवर में 180 रन बनाए थे। लेकिन श्रीलंका की टीम ने इस लक्ष्य को 17.2 ओवर में ही 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत में असेला गुणरत्ने और चिन्तका जयसिंघे ने अर्धशतक जड़े, जबकि कुमार संगाकारा ने भी 16 रनों का योगदान दिया।
श्रीलंका क्रिकेट के महानायक संगाकारा के करियर पर एक नजर
कुमार संगाकारा ने साल 2000 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा और अपने उम्दा प्रदर्शन के चलते वह जल्द ही श्रीलंका टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में शामिल हो गए। उन्होंने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।
उनके नाम 134 टेस्ट मैचों में 12,400 रन दर्ज हैं, जिनमें 38 शतक और 52 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में भी उन्होंने 404 मैचों में लगभग 14234 रन बनाए हैं, जिनमें 25 शतक और 93 अर्धशतक हैं। टी20I फॉर्मेट में उन्होंने 56 मुकाबले खेलते हुए 1382 रन बनाए हैं, जिसमें 8 अर्धशतकीय पारियां शामिल हैं। संगाकारा ने लंबे समय तक श्रीलंका की कप्तानी भी संभाली और टीम को कई ऐतिहासिक जीत दिलाई है।
फिटनेस के मामले में आज भी नंबर 1 हैं संगाकारा

2015 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बावजूद कुमार संगाकारा आज भी फिटनेस के मामले में किसी से पीछे नहीं हैं। उनकी विकेटकीपिंग और फुर्ती यह साबित करती है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है। इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 में संगाकारा का प्रदर्शन देखकर फैंस भी कह रहे हैं कि वह आज भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।