Latest ICC ODI Rankings: बुधवार (12 फरवरी) को जारी हुए लेटेस्ट आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के बाबर आजम के और भी करीब पहुंच गए हैं। अब वह केवल पांच अंकों के अंतर के साथ दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
हालांकि, इस रैंकिंग में इंग्लैंड और भारत के बीच तीसरे वनडे और पाकिस्तान में चल रही ट्राई सीरीज में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका मुकाबले के आँकड़ों को शामिल नहीं किया गया है। गिल ने अहमदाबाद में 102 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली, जबकि बाबर आजम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 19 गेंदों पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। यदि बाबर ट्राई-सीरीज के फाइनल में भी फ्लॉप रहते है, तो गिल इस रैंकिंग में पहले स्थान पहुंच जाएंगे।
लेटेस्ट आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग में भारत के चार बल्लेबाज शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अब टॉप 10 में शामिल हो गए हैं। हालांकि, बॉलिंग रैंकिंग में कुलदीप यादव को नुकसान हुआ है, जबकि ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा अब भी टॉप 10 में बने हुए हैं।
Latest ICC ODI Rankings: शुभमन गिल की रैंकिंग में हुआ सुधार, तीसरे स्थान पर खिसके रोहित शर्मा

इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में 87 और कटक में 60 रन बनाने के बाद शुभमन गिल की रैंकिंग में सुधार हुआ है। वह अब 781 अंकों के साथ तीसरे से दूसरे स्थान पर आ गए हैं और पहले स्थान पर मौजूद पाकिस्तान के बाबर आज़म (786) से केवल पांच अंक पीछे हैं।
कटक में शतक के बावजूद रोहित शर्मा इस रैंकिंग में 773 रेटिंग पॉइंट्स के साथ एक स्थान खिसककर तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में अनुपस्थित रहने के चलते और दूसरे वनडे मैच में जल्दी आउट होने के चलते विराट कोहली को दो स्थान का नुकसान हुआ है और वह 728 रेटिंग पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर आ गए हैं।

हालांकि, भारत के बेहतरीन मिडिल ऑर्डर बैट्समैन श्रेयस अय्यर को नागपुर में 59 और कटक में 44 रन बनाने से काफी फायदा हुआ है और वह वनडे बैटिंग रैंकिंग में 10वें स्थान पर आ गए है। इसके साथ ही, अब टॉप 10 में भारत के चार बल्लेबाज शामिल हो गए हैं।
आईसीसी वनडे बैटिंग रैंकिंग (12 फरवरी 2025)
1. बाबर आज़म (पाकिस्तान) – 786
2. शुभमन गिल (भारत) – 781
3. रोहित शर्मा (भारत) – 773
4. हैरी टेक्टर (आयरलैंड) – 737
5. हेनरिक क्लासेन (दक्षिण अफ्रीका) – 736
6. विराट कोहली (भारत) – 728
7. डैरिल मिशेल (न्यूजीलैंड) – 721
8. शाई होप (वेस्टइंडीज) – 672
=8. रहमनुल्लाह गुरबाज (अफगानिस्तान) – 672
10. श्रेयस अय्यर (भारत) – 669
वनडे बॉलिंग रैंकिंग में कुलदीप यादव को हुआ नुकसान, सिराज अब भी टॉप 10 में मौजूद
नागपुर वनडे में साधारण प्रदर्शन और कटक वनडे मैच से बाहर रहने के चलते भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव तीन स्थान नीचे खिसककर पांचवें पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा, श्रीलंका के महीश थीक्षणा दूसरे स्थान पर और नामीबिया के बर्नार्ड शोल्ट्ज़ तीसरे स्थान पर आ गए हैं।
नागपुर और कटक वनडे में ना खेलने के चलते मोहम्मद सिराज भी चार स्थान खिसककर 10वें पर आ गए हैं। उनकी रैंकिंग गिरने से न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी, ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड और वेस्टइंडीज के स्पिनर गुडकेश मोटी को फायदा हुआ है।
वनडे बॉलिंग रैंकिंग (12 फरवरी 2025)
1. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 663
2. महीश थीक्षणा (श्रीलंका) – 655
3. बर्नार्ड शोल्ट्ज़ (नामीबिया) – 653
4. शाहीन अफरीदी (पाकिस्तान) – 651
5. कुलदीप यादव (भारत) – 638
6. मैट हेनरी (न्यूजीलैंड) – 635
7. एडम ज़म्पा (ऑस्ट्रेलिया) – 634
8. जोश हेज़लवुड (ऑस्ट्रेलिया) – 632
9. गुडकेश मोटी (वेस्टइंडीज) – 630
10. मोहम्मद सिराज (भारत) – 618
वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में रविंद्र जडेजा टॉप 10 में बरकरार
वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग में अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी (300) और श्रीलंका के सिकंदर रज़ा (290) अब भी क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा, भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा 231 अंकों के साथ टॉप 10 में बरकरार हैं। वह नामीबिया के गेरहार्ड इरास्मस के साथ संयुक्त रूप से 9वें स्थान पर हैं।
वनडे ऑलराउंडर रैंकिंग (12 फरवरी 2025)
1. मोहम्मद नबी (अफगानिस्तान) – 300
2. सिकंदर रज़ा (श्रीलंका) – 290
3. अजमतुल्लाह ओमरजई (अफगानिस्तान) – 268
4. मेहदी हसन मिराज (बांग्लादेश) – 255
5. राशिद खान (अफगानिस्तान) – 247
6. ब्रैंडन मैकमुलन (स्कॉटलैंड) – 240
7. मिशेल सैंटनर (न्यूजीलैंड) – 234
8. ग्लेन मैक्सवेल (ऑस्ट्रेलिया) – 233
9. गेरहार्ड इरास्मस (नामीबिया) – 231
=9. रविंद्र जडेजा (भारत) – 231
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।