Mayank Agarwal: रणजी ट्रॉफी सीजन 2024 – 25 में कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने बिहार क्रिकेट टीम के खिलाफ शानदार शतक जड़ा है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का कुल 18वां शतक है। तभी तो अब कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) की पारी की मदद से कर्नाटक ने बिहार के खिलाफ मजबूत बढ़त हासिल कर ली है।
Mayank Agarwal की पारी :-
बिहार की क्रिकेट टीम ने अपनी पहली पारी में 10 विकेट के नुकसान पर केवल 143 रन ही बनाए। वहीं इन रनों के जवाब में कर्नाटक क्रिकेट टीम ने अपना पहला विकेट केवल 30 रन के स्कोर पर ही खो दिया। इसके बाद फिर टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) क्रीज पर आए।

तब उन्होंने क्रीज पर डट कर खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए स्मरण आर के साथ मिलकर 80 रन की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने फिर चौथे विकेट के लिए मनीष पांडे के साथ मिलकर 100 रन की साझेदारी की। इस मुकाबले में मयंक 131 गेंदों पर 105 रन की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस शतकीय पारी में उन्होंने 12 चौके लगाए।
Mayank Agarwal का प्रथम श्रेणी करियर :-

अभी तक मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 107 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इनमें खेलते हुए उन्होंने 45 की औसत से 7,800 से अधिक रन बनाए हैं। वहीं इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 18 शतक और 43 अर्धशतक भी लगाए है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका सर्वोच्च स्कोर 304 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने साल 2013 में कर्नाटक के लिए झारखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ मैच से अपना प्रथम श्रेणी डेब्यू किया था।
Mayank Agarwal ने भारत के लिए खेले है 21 टेस्ट मैच :-
टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। अभी तक उन्होंने भारत के लिए 21 टेस्ट मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 36 पारियों में 41.33 की औसत से 1,488 रन बनाए हैं।

वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक और 6 अर्धशतक आए है। वहीं इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 243 रन रहा है। इसके अलावा उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच साल 2022 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
बिहार टीम के खिलाफ कर्नाटक ने हासिल की मजबूत बढ़त :-
इस रणजी ट्रॉफी मैच में बिहार की टीम केवल 143 रनों पर ही आल आउट हो गई थी। इस मुकाबले में कर्नाटक की तरफ से गेंदबाज श्रेयस गोपाल ने 4 और मोहसिन खान ने 3 विकेट लिए।

वहीं इन रनों के जवाब में कर्नाटक ने तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक 7 विकेट खोकर 287 रन बना लिए हैं। इसके अलावा इस मुकाबले में कप्तान मयंक (Mayank Agarwal) के शतक के अलावा मनीष पांडे ने शानदार अर्धशतक (56) भी लगाया है। तभी तो इस मुकाबले में कर्नाटक की टीम ने पहली पारी के आधार पर अब तक 144 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।