IPL 2024: दो मैचों में दो हार, इसका कौन है जिम्मेदार, SRH के खिलाफ हार्दिक ने लिए चौंकाने वाले फैसले
मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस साल कुछ खास नहीं रही है। अब तक एमआई ने दो मैच खेले हैं और इन दोनों ही मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है।
आईपीएल के 17वें सीजन की शानदार व धमाकेदार शुरुआत तो फिलहाल हो चुकी है। इस सीजन के हर मैच में फैंस को नया रोमांच देखने को मिल रहा है। अगर बात करें मुंबई इंडियंस की तो इस साल उसके फैंस टीम मैनेजमेंट और कप्तान हार्दिक पांड्या से नाराज नजर आ रहे हैं। मुंबई इंडियंस की शुरुआत इस साल कुछ खास नहीं रही है। अब तक एमआई ने दो मैच खेले हैं और इन दोनों ही मैचों में उसे करारी हार का सामना करना पड़ा है। इससे पहले उनके मैनेजमेंट ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया था। जिसमें रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से रिटेन कर कप्तान बनाया था। लेकिन अब तक हार्दिक की कप्तानी में मुंबई की टीम ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है।
SRH ने MI के खिलाफ IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया
मुंबई इंडियंस ने पहले मैच में हार के बाद दूसरे मैच में विरोधी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 31 रनों से शिकस्त खाई। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 277 रन का टारगेट दे दिया। बता दें कि ये आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है। कप्तान हार्दिक पांड्या ने इस मैच में कुल चार ओवर गेंदबाजी की और इस दौरान 46 रन लुटा दिए। इसके अलावा हार्दिक पांड्या बल्ले से भी फ्लॉप रहे। उन्होंने केवल 24 रन बनाए।
हार्दिक ने लिए हैरान करने वाले फैसले
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाने का एक कारण कप्तान हार्दिक पांड्या भी है। इसके पीछे की वजह इस मैच में उनके द्वारा लिए जाने वाले कुछ अजीब से फैसले थे। हार्दिक ने गेंदबाजी की शुरुआत अनुभवी खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह के साथ न कर खुद से की। इसके बाद दूसरे ओवर में भी बुमराह को गेंदबाजी ने कराने से सभी लोग हैरान थे। यही कारण था कि हैदराबाद के बल्लेबाजों ने मात्र तीन ओवर में 27 रन बना डाले। फिर चौथे ओवर में कप्तान हार्दिक ने बुमराह को गेंदबाजी थमाई। फिर बल्लेबाजी के लिए खुद उपर ना आकर हार्दिक पांंच विकेट गिरने के बाद बल्लेबाजी करने के लिए आए। हार्दिक के इन फैसलों पर लोगों ने सोशल मीडिया में उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई।
फैंस ने हार्दिक को किया ट्रोल
मुंबई इंडियंस की टीम हमेशा उनके दमदार फैंस के सपोर्ट के लिए जानी जाती है। लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं है। दो मैच में लगातार हार का सामने करने के बाद मुंबई इंडियंस के फैंस कप्तान हार्दिक पांड्या को सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
Look at his frustration 😂 Rohit – Rohit chants and he banged his hands on the fencing 😭🫵 @hardikpandya7 you’ll suffer more pic.twitter.com/9M4gRsrVnI
— VIVEK ( #𝐑𝐑 𝐊𝐚 𝐏𝐚𝐫𝐢𝐯𝐚𝐫 ) (@UniquePullShot) March 28, 2024
Difference between Rohit Sharma and Hardik Pandya as Mumbai Indians captain.
No wonder other franchise is showing support to Hardik as they never want Mumbai Indians on top. pic.twitter.com/mmWDIy2oNP
— Ctrl C Ctrl Memes (@Ctrlmemes_) March 29, 2024
Rohit Sharma is back at his home. Hardik Pandya is shivering right now 😂. #RohitSharma𓃵 pic.twitter.com/VRruVySmVO
— Abhijeet (@King__Ro45) March 29, 2024
Meet the GOAT finisher Hardik pandya
– Entry in full attitude 🔥
– 24 runs off 20 balls in 278 chase
– Exit in full attitude 🔥 pic.twitter.com/E7ABM4CwOr— Dev 🇮🇳 (@time__square) March 27, 2024
Lasith Malinga and Kieron Pollard is legend of cricket. They have done better than Hardik Pandya for their national team as well for Mumbai Indians too.
Asking them to leave chair is not good behaviour.
Unfortunately but it’s fact, Hardik Pandya don’t respect seniors. pic.twitter.com/ejoShhjgwl— Satya Prakash (@Satya_Prakash08) March 28, 2024
ये भी पढ़ें: रॉजस्थान से मिली हार के बाद निराश हैं पंत, नार्खिया को लेकर कही ये बड़ी बात
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।