DC vs RR: रॉजस्थान से मिली हार के बाद निराश हैं पंत, नार्खिया को लेकर कही ये बड़ी बात
जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में दिल्ली को 12 रनों से हार नसीब हुई।
बीते गुरुवार को दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच था। इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स को हार का सामना करना पड़ा। इससे पहले डीसी को पंजाब किग्स के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ा था। फिर दूसरे मैच में जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले में दिल्ली को 12 रनों से हार नसीब हुई। सीजन में लगातार दुसरी हार के बाद दिल्ली कैपिटल्स का मैनेजमेंट और कप्तान ऋषभ पंत काफी परेशान नजर आए।
अंतिम चार ओवर्स में खराब गेंदबाजी रही- ऋषभ पंत
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद कप्तान ऋषभ पंत ने अपने मन की बात कही। उन्होंने कहा कि ये बात सही है कि मैं इस हार के बाद निराश जरूर हूं, लेकिन सबसे अच्छी बात ये है कि अब हम जो एक चीज कर सकते हैं वह ये है कि इस हार से हमें काफी कुछ सीखने का मौका मिला है। इस मैच में आरआर की पारी के दौरान हमारे गेंदबाजों ने 15 से 16 ओवर्स तक दबाव बनाकर रखा हुआ था। लेकिन अंतिम चार ओवर्स में हमने इसे पूरी तरह गंवा दिया। ऐसा कई बार होता है कि शुरु में जब आप धीमी बल्लेबाजी करते हैं तो डेथ ओवर्स आप में आप तेजी से रन बनाने के बारे में सोचते हैं। आज के इस मैच में ठीक ऐसा हुआ। रियान पराग ने अंतिम चार ओवर में जिस तरह की बल्लेबाजी की उसने इम मैच में हमने अपनी पकड़ को पूरी तरह से खो दिया।
नॉर्खिया को लेकर पंत ने कही ये बड़ी बात
इस मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स की पारी के दौरान अंतिम ओवर में पूरे मैच की तस्वीर बदलकर रख दी। दरअसल, दिल्ली के तेज गेंदबाज एनरिक नार्खिया ने अंतिम ओवर किया और सामने सेट बल्लेबाज रियान पराग थे। पराग ने नार्खिया के इस ओवर में कुल 25 रन बना डाले। नार्खिया के इस प्रदर्शन पर कप्तान पंत ने कहा कि हम चाहते थे कि नार्खिया डेथ ओवरों में हमारे लिए गेंदबाजी करें, लेकिन ऐसी परिस्थितियों में कभी-कभी आपको रन पड़ जाते हैं। हांलाकि टारगेट का पीछा करने में मार्श और वार्नर ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। लेकिन बीच के ओवरों में हमने विकेट भी गंवा दिए और तेजी से रन भी नहीं बना सकें।
ये भी पढ़ें: CSK और RR के दो-दो अंक, लेकिन फिर भी CSK नंबर वन
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।