MI vs RR, IPL 2024: सोमवार को आईपीएल 2024 में हुए मैच में राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने एक कीर्तिमान बना डाला। इस मैच में युजवेंद्र चहल ने जैसे ही मोहम्मद नबी का विकेट लिया। तभी यूजी चहल ने एक कीर्तिमान बना डाला। अब तक आईपीएल में ऐसा कोई भी गेंदबाज अभी तक नहीं कर सका है।
इस मैच में जैसे ही युजवेंद्र चहल ने मोहम्मद नबी को आउट किया तो यूजी चहल आईपीएल में 200 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए है। उनके नाम अब तक आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। यूजी चहल ने अपनी ही गेंद पर मोहम्मद नबी का शानदार कैच पकड़ा। और इस 200 विकेट लेने के कारनामे को अंजाम दिया। मोहम्मद नबी ने 17 गेंद पर 23 रन बनाये।
यह मैच राजस्थान के जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। टॉस को जीतकर पांड्या ने कहा कि इस मदन की पिच ाबल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी लग रही है। और हम ओस से बचना चाहते है। पहले बल्लेबाजी करके हम एक बड़ा टोटल खड़ा करना चाहते है।
लेकिन इस मैच के हालात मुंबई इंडियंस के लिए ठीक नहीं रहे। केवल पावर प्ले में ही मुंबई को राजस्थान ने बैकफुट पर धकेल दिया। मुंबई ने केवल 6 ओवर में 45 रन के स्कोर के अंदर ही अपने 3 छोटी के बल्लेबाजों को खो दिया था। इस आउट होने वाले बल्लेबाजों में थे पूर्व कप्तान रोहित शर्मा , ईशान किशन , और सुरकुमार यादव।
ये मैदान राजस्थान का घरेलु मैदान भी है। और इस मैच में राजस्थान ने अभी तक खेले अपने 4 में से 3 मुकाबले भी जीते है। राजस्थान रॉयल्स इस वक़्त अंक तालिका में टॉप पर बनी हुई है। ये मुकाबला मुंबई इंडियंस के काफी अहम था। क्यूंकि मुंबई को पालय ऑफ में पहुँचने के लिए अपने सभी मैच जीतने होंगे।
आईपीएल में पहली बार उपलब्धि हासिल करने वाले गेंदबाज :-
पहला 50वां विकेट : आरपी सिंह (12 अप्रैल 2010)
पहला 100वां विकेट : लसिथ मलिंगा (18 मई 2013)
पहला 150वां विकेट : लसिथ मलिंगा (6 मई 2017)
पहला 200वां विकेट : युजवेंद्र चहल (22 अप्रैल 2024)
आईपीएल 2024 के पावरप्ले में अब तक MI की बल्लेबाजी :-
52/2 बनाम गुजरात टाइटंस
76/2 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
46/4 बनाम राजस्थान रॉयल्स
75/0 बनाम दिल्ली कैपिटल्स
72/0 बनाम आरसीबी
63/0 बनाम चेन्नई सुपर किंग्स
54/1 बनाम पंजाब किंग्स
45/3 बनाम राजस्थान रॉयल्स
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :-
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन) : यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट प्लेयर: जोस बटलर, केशव महाराज, शुभम दुबे, नवदीप सैनी, टॉम कोहलर-कैडमोर.
मुंबई इंडियंस (प्लेइंग इलेवन) : ईशान किशन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), टिम डेविड, नेहल वढेरा, मोहम्मद नबी, गेराल्ड कोएत्जी, पीयूष चावला, जसप्रीत बुमराह.
इंपैक्ट प्लेयर: नुवान तुषारा, आकाश मधवाल, नमन धीर, शम्स मुलानी, डेवाल्ड ब्रेविस.
ये भी पढ़ें: भारतीय फुटबॉल के जनक, सबसे पुराना क्लब और इतिहास