शोएब मालिक का भांजा बना पाकिस्तान का कप्तान, श्रीलंका A के खिलाफ संभालेंगा शाहीन्स की कमान

मोहम्मद हुरैरा को श्रीलंका ए के खिलाफ आगामी घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान शाहीन्स का कप्तान नियुक्त किया गया है।

Google News Sports Digest Hindi

 

Mohammad Huraira To Lead Pakistan Shaheens Against Sri Lanka A: पाकिस्तान शाहीन्स 11 नवम्बर से श्रीलंका A के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर खेली जाने वाली दो चार दिवसीय और तीन 50 ओवरों के मैच खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मंगलवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चयनकर्ताओं ने शाहीन्स की टीम भी घोषित कर दी है, जिसकी कमान शोएब मलिक के भांजे मोहम्मद हुरैरा के हाथों में सौंपी गई है।

गौरतलब हो कि, Pakistan Shaheens और Sri Lanka A के बीच पहला चार दिवसीय मुकाबला 11 नवम्बर से 14 नवम्बर तक और दूसरा चार दिवसीय मुकाबला 18 नवम्बर से 21 नवम्बर तक खेला जाएगा। इसके अलावा, पहला 50 ओवरों का मैच 25 नवम्बर को, दूसरा 50 ओवरों का मैच 27 नवम्बर को और तीसरा 50 ओवरों का मैच 29 नवम्बर को खेला जाएगा। ये सभी मुकाबले रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

Mohammad Huraira को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते बनाया गया कप्तान

Mohammad Huraira To Lead Pakistan Shaheens Against Sri Lanka A
Mohammad Huraira (Pakistan Shaheens)

22 वर्षीय युवा बल्लेबाज Mohammad Huraira ने 40 प्रथम श्रेणी मैचों में आठ शतकों और 14 अर्धशतकों के साथ 3,310 रन बनाए हैं। इसके अलावा, दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 25 लिस्ट-ए मैचों में एक शतक और एक अर्धशतक सहित 632 रन बनाए हैं। उनके काबिलियत और घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन के चलते उन्हें पाकिस्तान शाहीन्स की कमान सौंपी गई है।

मोहम्मद वसीम जूनियर और खुर्रम शहजाद को भी मिला पाकिस्तान शाहीन्स टीम में  मौका

Hussain Talat and Mohammad Wasim Jr
Hussain Talat and Mohammad Wasim Jr

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पुरुषों की राष्ट्रीय चयन समिति ने लाल गेंद और सफेद गेंद वाली टीमों की भी घोषणा की है, जिसमें टेस्ट तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और खुर्रम शहजाद का भी शामिल हैं। दोनों ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना पुनर्वास पूरा करने के बाद पिछले सप्ताह कायदे आजम ट्रॉफी में भाग लेकर प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की।

उनके अलावा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी और ऑलराउंडर हुसैन तलत को भी टीम में शामिल किया गया है, जबकि मुहम्मद गाजी घोरी और अहमद सफी अब्दुल्ला ने शाहीन के लिए पहली बार टीम में जगह बनाई है। सफेद गेंद वाली टीम में अब्दुल समद, हैदर अली, माज सदाकत, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इमरान जूनियर और रोहेल नजीर ने पिछले महीने एसीसी पुरुष इमर्जिंग टीम एशिया कप में भाग लेने वाली टीम में अपना स्थान बरकरार रखा है। इस बीच, मुहम्मद इमरान, सिराजुद्दीन और उबैद शाह पहली बार पाकिस्तान शाहीन्स की टीम में शामिल हुए हैं।

बता दें कि, लाल गेंद वाली टीम 6 नवंबर को अपना ट्रेनिंग सेशन शुरू करेगी, जबकि श्रीलंका A टीम 8 नवंबर को पाकिस्तान पहुंचेगी और 9 नवंबर को अपनी तैयारी शुरू करेगी। इसके अलावा, सफ़ेद गेंद वाले खिलाड़ी 22 नवंबर को इस्लामाबाद में इकठ्ठा होंगे।

इस बीच, पीसीबी ने सीरीज के लिए अंपायरों और मैच अधिकारियों की भी पुष्टि कर दी है। इकबाल शेख और बिलाल खिलजी क्रमशः लाल और सफेद गेंद के मैचों के लिए प्लेइंग कंट्रोल टीम का नेतृत्व करेंगे, जबकि सीरीज में अंपायरिंग करने के लिए आसिफ याकूब, इमरान जावेद, राशिद रियाज और जुल्फिकार जान को मौका मिला है।

श्रीलंका A के खिलाफ चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान शाहीन्स टीम

मोहम्मद हुरैरा (कप्तान) (सियालकोट), अब्दुल फसीह (रावलपिंडी), अहमद सफी अब्दुल्ला (फैसलाबाद), अली ज़ारयाब (लाहौर), हैदर अली (रावलपिंडी), हुसैन तलत (लाहौर), काशिफ अली (रावलपिंडी), खुर्रम शहजाद (फैसलाबाद), मुहम्मद गाजी गोरी (कराची), मोहम्मद रमीज जूनियर (लाहौर), मोहम्मद वसीम जूनियर (एफएटीए), रोहेल नजीर (इस्लामाबाद), साद खान (हैदराबाद) और समीन गुल (एफएटीए)

सम्बंधित खबरें

श्रीलंका A के खिलाफ 50 ओवरों के मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान शाहीन्स टीम

मोहम्मद हुरैरा (कप्तान) (सियालकोट), अब्दुल फसीह (रावलपिंडी), अब्दुल समद (फैसलाबाद), हैदर अली (रावलपिंडी), हुसैन तलत (लाहौर), माज़ सदाकत (पेशावर), मेहरान मुमताज (रावलपिंडी), मोहम्मद हारिस (पेशावर), मोहम्मद इमरान जूनियर (स्वात), मोहम्मद इमरान (बहावलपुर), मोहम्मद वसीम जूनियर (एफएटीए), रोहेल नजीर (इस्लामाबाद), शेरून सिराज (मुल्तान), सिराजुद्दीन (एफएटीए) और उबैद शाह (लाहौर)

पाकिस्तान शाहीन्स बनाम श्रीलंका A सीरीजों का शेड्यूल और अम्पायरों की सूची

11-14 नवंबर – पहला चार दिवसीय मैच

अंपायर: आसिफ याकूब और जुल्फिकार जान (ऑन-फील्ड अंपायर), इमरान जावेद (थर्ड अंपायर), इकबाल शेख (मैच रेफरी)

18-21 नवंबर – दूसरा चार दिवसीय मैच

अंपायर: राशिद रियाज़ और इमरान जावेद (ऑन-फील्ड अंपायर), ज़ुल्फ़िकार जान (थर्ड अंपायर), इक़बाल शेख (मैच रेफ़री)

25 नवंबर – पहला 50 ओवर का मैच

अंपायर: राशिद रियाज़ और ज़ुल्फ़िकार जान (ऑन-फील्ड अंपायर), इमरान जावेद (थर्ड अंपायर), बिलाल खिलजी (मैच रेफ़री)

27 नवंबर – दूसरा 50 ओवर का मैच

अंपायर: राशिद रियाज़ और इमरान जावेद (ऑन-फील्ड अंपायर), जुल्फिकार जान (थर्ड अंपायर), बिलाल खिलजी (मैच रेफरी)

29 नवंबर – तीसरा 50 ओवर का मैच

अंपायर: राशिद रियाज़ और ज़ुल्फ़िकार जान (ऑन-फील्ड अंपायर), इमरान जावेद (थर्ड अंपायर), बिलाल खिलजी (मैच रेफ़री)।

Latest Cricket News in HindiLatest Football News in HindiLatest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावाखेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More