कप्तान के तौर पर इन 10 खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
हम आपको ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
Most Wickets In Test Cricket As Captain: As Captain, These 10 Players Have Taken The Most Wickets In Test Cricket
टेस्ट क्रिकेट का फ़ॉर्मेट दुनिया में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, जो दर्शकों को बहुत आकर्षित करता है। टेस्ट क्रिकेट वनडे और टी20 क्रिकेट से बिल्कुल अलग होता है। इस फ़ॉर्मेट में बल्लेबाजी के साथ साथ गेंदबाजी का भी काफी अहम रोल होता है। हम आपको ऐसे 10 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है।
बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 10 खिलाड़ी |Most Wickets In Test Cricket As Captain
इमरान खान (Imran Khan) – 181 विकेट
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इमरान खान टेस्ट में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं, उन्होंने 71 पारियों में 81 विकेट झटके हैं। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में अपनी गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों को धूल चटाई है। बतौर कप्तान टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में इमरान खान का नाम पहले स्थान पर आता है।
रिची बेनाड (Richie Benaud) – 138 विकेट
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर रिची बेनाड कप्तान के तौर पर अपने टेस्ट करियर के 56 पारियों में 138 विकेट लेकर इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज रिची अपने स्पिन की जादू से अच्छे-अच्छे बल्लेबाजों की नाक में दम कर देते थे।
वह एक ऐसे खिलाड़ी थे जो अपनी गेंदबाजी में अलग-अलग वेरिएशन का प्रयोग करते थे यही वजह रही है कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट की इतनी कम पारियों में 138 विकेट अपने नाम किया था।
गैरी सोबर्स (Garfield Sobers) – 117 विकेट
वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर गैरी सोबर्स ने टेस्ट में कप्तान के तौर पर 69 पारियों में 117 विकेट लिए हैं अपनी टीम के लिए कई बार इन्होंने अपने अकेले दम पर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। इनके गेंदबाजी के आगे बड़े से बड़े दिग्गज बल्लेबाज घुटने टेक देते थे क्योंकि यह एक अच्छी गेंदबाज के साथ-साथ चतुर खिलाड़ी भी थे।
डेनियल विटोरी (Daniel Vettori) – 116
न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर डेनियल विटोरी ने भी कप्तान के तौर पर अपने 54 पारियों में 116 विकेट अपने नाम किए हैं। न्यू क्रिकेट टीम के लिए इस खिलाड़ी ने क्रिकेट के हर एक फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से अपना योगदान दिया है उन्होंने अपने करियर में कई सारे रिकॉर्ड भी बनाया है।
कपिल देव (Kapil Dev) – 111 विकेट
भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने टेस्ट मैच में 58 पारियों में 111 विकेट अपने नाम किए हैं भारतीय गेंदबाजी की जड़ कहे जाने वाले कपिल देव का नाम आज भी उन महान खिलाड़ियों में गिना जाता है जो क्रिकेट की दुनिया पर राज राज करने के साथ-साथ क्रिकेट फैंस के दिलों पर भी अपना कब्जा जमाया था।
वसीम अकरम (Wasim Akram) – 107 विकेट
पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम ने कप्तान के तौर पर अपने टेस्ट करियर के 46 पारियों में 107 विकेट झटके हैं। वसीम अकरम का नाम उन तेज गेंदबाजों में शुमार है जो अपनी रफ्तार के लिए जाने जाते हैं इनकी गेंदबाजी के सामने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक टिक नहीं पता था।
बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) – 106 विकेट
भारत के दिग्गज स्पिनर रहे बिशन सिंह बेदी ने टेस्ट फॉर्मेट में कप्तानी करते हुए 39 पारियों में कुल 106 विकेट अपने नाम किए थे। बेदी अपने जमाने में क्रिकेट के जादूगर कहे जाते थे क्योंकि इनके गेंदबाजी करने की स्टाइल से ही बड़े-बड़े बल्लेबाजों की पसीने छूट जाते थे।
पैट कमिंस (Pat Cummins) – 105 विकेट
ऑस्ट्रेलिया की मौजूदा टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने अब तक 50 पारियों में कुल 105 विकेट अपने नाम किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए कई सारी ट्राफियाँ जीती है। बता दें कि, पेट कमिंस अभी भी ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा टेस्ट कप्तान है और आने वाले समय में भी यह कप्तानी करते हुए नजर आते रहेंगे।
शॉन पोलाक (Shaun Pollock) – 103 विकेट
साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर शान पॉलाक ने टेस्ट में कप्तान के तौर पर 50 पारियों में 103 विकेट झटके हैं उन्होंने अपनी टीम के लिए गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी ढेर सारा योगदान दिया है। पलक ने अफ्रीका के लिए बतौर कप्तान के अलावा भी खूब सारे विकेट चटकाए हैं।
जेसन होल्डर (Jason Holder) – 100 विकेट
वेस्टइंडीज के धाकड़ खिलाड़ी जेसन होल्डर ने भी कप्तान के तौर पर अपनी टीम के लिए 63 पारियों में 100 विकेट लिए हैं। होल्डर एक ऑलराउंडर के लिए जाने जाते हैं जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से विपक्षी टीम को बैक फुट पर धकेल देने की क्षमता रखते हैं।
यह भी पढ़ें:- 6 दिग्गज बल्लेबाज जिन्होंने एक ही टेस्ट मैच में जड़ा है शतक और दोहरा शतक