NZ vs SL: लगातार दूसरे मैच में हारा श्रीलंका, न्यूजीलैंड ने टी20 सीरीज पर जमाया कब्जा
NZ vs SL: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम को दूसरे टी20 मैच में 45 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की है।
NZ vs SL: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने श्रीलंका क्रिकेट टीम (NZ vs SL) को दूसरे टी20 मैच में 45 रन से हराकर शानदार जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने अब इस टी20 सीरीज में अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम (NZ vs SL) ने 186 रन का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इसके जवाब में श्रीलंका की टीम (NZ vs SL) केवल 141 रन ही बना सकी।
NZ vs SL न्यूजीलैंड ने जीता दूसरा टी20 मुकाबला :-
न्यूजीलैंड की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 186 रन बनाए। इसके बाद उनके गेंदबाज जैकब डफी की दमदार गेंदबाजी से उन्होंने श्रीलंका की टीम (NZ vs SL) को सस्ते में ही आउट कर दिया। जिसके चलते हुए न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 45 रन से हराकर 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।
इस मुकाबले में न्यूजीलैंड (NZ vs SL) अपने बल्लेबाज टिम रोबिनसन (41), मार्क चैपमैन (42) और मिचेल हे (नाबाद 41) की उपयोगी पारियों से पांच विकेट पर 186 रन बनाने में सफल रही। वहीं इसके बाद उसने श्रीलंका को 19.1 ओवर में 141 रन पर आउट कर दिया। इससे पहले न्यूजीलैंड ने सीरीज के पहले मैच में आठ रन से जीत हासिल की थी।
इस पहले मुकाबले में भी न्यूजीलैंड (NZ vs SL) के गेंदबाज जैकब डफी ने 21 रन देकर तीन विकेट लिए थे। जबकि इस दूसरे टी 20 मुकाबले में भी उन्होंने ही केवल 15 रन देकर चार विकेट चटकाए है। इस मुकाबले में उन्होंने श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका (37) और 16वें ओवर में कुशल परेरा (48) के अहम विकेट लिए। इसके बाद तीन गेंद के अंदर उन्होंने वानिंदु हसरंगा (एक) और महीश तीक्षणा (शून्य) को भी आउट करके पवेलियन भेज दिया।
न्यूजीलैंड के गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन :-
इस दूसरे टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने 31 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने मुकाबले के 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर विकेट लिए। इसके अलावा गेंदबाज जैक फॉल्कस ने बिनुरा फर्नांडो (तीन) को आउट कर पांच गेंद शेष रहते हुए श्रीलंका को ऑल आउट कर दिया।
इससे पहले न्यूजीलैंड (NZ vs SL) के बल्लेबाज रोबिनसन ने अपनी 41 रनों की पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए। अपनी टीम के लिए चैपमैन ने 42 रनों की अपनी पारी में दो चौके और इतने ही छक्के लगाए। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज मिचेल हे ने अपनी नाबाद 41 रनों की पारी में चार चौके और दो छक्के लगाए। तभी तो उनकी इस पारी के चलते हुए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।