PAK vs BAN 1st Test: शान मसूद की एक गलती पड़ गई पाकिस्तान पर भारी, बांग्लादेश ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
PAK vs BAN 1st Test: यहां पर पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट मैच में बनने वाले रिकॉर्डस के बारे में जानकारी दी गई है।
PAK vs BAN 1st Test
बांग्लादेश ने पाकिस्तान को रावलपिंडी टेस्ट में 10 विकेट से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने इस जीत को देश की कठिन परिस्थितियों में विशेष बताया है।
यह बांग्लादेश की पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में पहली जीत थी। बांग्लादेशी कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने रविवार को पाकिस्तान पर अपनी टीम की पहली टेस्ट जीत को देश की मौजूदा परिस्थितियों में विशेष करार दिया है।
PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान पर 10 विकेट की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले नजमुल हुसैन शान्तो :
उन्होंने कहा यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण जीत है, क्योंकि पिछले महीने बांग्लादेश में हमारे लिए परिस्थितियों बेहद कठिन थी, वहां अब भी कुछ समस्याएं हैं लेकिन बांग्लादेश में हम एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और मुझे खुशी है कि इस जीत से उनके चेहरे पर थोड़ी मुस्कान आई है।
शान्तो ने कहा हम अपने प्रदर्शन से खुश हैं और हम दूसरे मैच में भी अपने लोगों को और अधिक खुशी देना चाहते हैं। यह हमारे लिए विशेष जीत थी विशेष कर यह देखते हुए कि हमने यहां की गर्म परिस्थितियों और पिच के साथ कैसे तालमेल बिठाया।
उन्हें अंतिम दिन मैच जीतने का भरोसा था क्योंकि पिच पर खेलना मुश्किल होता जा रहा था और उनकी टीम के पास कुछ अनुभवी स्पिनर और अच्छे तेज गेंदबाज थे उन्होंने आगे कहा मुझे लगता है कि साकिब और मिराज ने आज परिस्थितियों को देखते हुए बहुत अच्छी गेंदबाजी की और हम जानते थे कि 90 रन की बढ़त के साथ पाकिस्तान अंतिम दिन दबाव में होगा।
PAK vs BAN 1st Test: कुछ ऐसा रहा रावलपिंडी टेस्ट मैच का हाल
पाकिस्तान की टीम अपनी दूसरी पारी में 146 रन पर ढेर हो गई और इस तरह से उसने बांग्लादेश के सामने 30 रन का लक्ष्य रखा बांग्लादेश ने पांचवें दिन चाय से पहले ही केवल 6.3 ओवर में बिना किसी नुकसान के लक्ष्य हासिल करके पाकिस्तान के खिलाफ अपनी पहली जीत दर्ज की।
सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन 15 और इस्लाम नवरंग नाबाद रहे। इससे पहले बांग्लादेश के तेज गेंदबाजों ने पाकिस्तान के शीर्ष क्रम को तोड़ कर रख दिया जबकि आप स्पिनर मेहंदी हसन मीराज 21 रन देखकर चार विकेट और बाएं हाथ के स्पिनर साकिब अल हसन 44 रन देखकर तीन विकेट लेकर टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
PAK vs BAN 1st Test: शान मसूद की एक गलती पड़ गई पाकिस्तान पर भारी
पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद की एक गलती पाकिस्तान पर भारी पड़ गई। दरअसल, बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए 448 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दी थी।
पाकिस्तान की टीम से मोहम्मद रिजवान ने 171 रन की पारी खेली, लेकिन उनके दोहरा शतक होने से पहले ही पाकिस्तान टीम ने अपनी पारी को घोषित कर दिया और मेहमान टीम को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
शान मसूद के इस फैसले पर काफी आलोचना हुई क्योंकि उनके इस फैसले से मोहम्मद रिजवान दोहरा शतक लगाने से चूक गए और साथ ही टीम को शर्मनाक हार का सामना भी करना पड़ा। दूसरी तरफ बांग्लादेश के बल्लेबाज और गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।
PAK vs BAN 1st Test: पाकिस्तान और बांग्लादेश टेस्ट मैच में बनने वाले रिकॉर्डस
जीते हुए टेस्ट में बांग्लादेश का सबसे बड़ा स्कोर
बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में मुश्फिकुर रहीम की 191 रन की परी की बदौलत 565 रन बनाए थे। यह बांग्लादेश का जीते हुए टेस्ट मैच में सबसे बड़ा स्कोर है।
घरेलू टेस्ट में पाकिस्तान की 10 विकेट से पहली हार
ऐसा पहली बार हुआ है जब पाकिस्तान घरेलू टेस्ट मैच में 10 विकेट से हारा हो, पाकिस्तान इससे पहले अपने घर में 10 विकेट से कोई टेस्ट मैच नहीं आ रहा था।
पाकिस्तान की टेस्ट में पारी घोषित करने के बाद चौथी हार
पाकिस्तान की टेस्ट में पारी घोषित करने के बाद यह चौथी हार थी। 1961 में इंग्लैंड तो 1972 और 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पारी घोषित करने के बाद पाकिस्तान ने टेस्ट मैच गवांया था।
बांग्लादेश की टेस्ट में पहली 10 विकेट से जीत
टेस्ट में बांग्लादेश की यह पहली 10 विकेट से जीत थी, विकेट शेष के मामले में उनकी पिछली सबसे बड़ी जीत साल 2022 में माउंट माऊंगानूई में न्यूजीलैंड के खिलाफ थी बांग्लादेश ने वह मैच 8 विकेट से अपने नाम किया था।
टेस्ट में बांग्लादेश की पाकिस्तान पर पहली जीत
ऐसा पहली बार हुआ है जब, बांग्लादेश ने पाकिस्तान को टेस्ट मैच हराया है। इससे पहले दोनों टीमों के बीच कुल 13 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 12 मैच पाकिस्तान ने जीते जबकि एक मैच ड्रा रहा था।