Why Pakistan Might Miss Out on Cricket at LA 2028 Olympics?: क्रिकेट 128 साल बाद 2028 लॉस एंजेलेस ओलंपिक में वापसी करने जा रहा है, लेकिन इस ऐतिहासिक मौके पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम की गैरमौजूदगी संभव है। दरअसल, ओलंपिक में क्रिकेट की वापसी के साथ ही पुरुष और महिला टी20 फॉर्मेट में केवल छह-छह टीमें ही हिस्सा लेंगी। इस सीमित स्लॉट के चलते टॉप रैंकिंग वाली टीमों को ही जगह मिलने की संभावना है।
पाकिस्तान की पुरुष और महिला दोनों टीमें मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में टॉप 6 से बाहर हैं, जिससे उनके लिए यह मौका हाथ से फिसलता नजर आ रहा है।
क्वालिफिकेशन प्रक्रिया अब तक तय नहीं, लेकिन रैंकिंग होगी अहम
हालांकि, LA 2028 के लिए अंतिम क्वालिफिकेशन प्रक्रिया पर अभी विचार चल रहा है, लेकिन अनुमान है कि इसमें आईसीसी टी20 रैंकिंग को मुख्य आधार बनाया जाएगा। आयोजक अमेरिका को सीधे प्रवेश मिलेगा, जिससे बाकी टीमों के लिए केवल पांच स्लॉट बचते हैं।
पुरुष टी20 में इस समय भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज जैसी टीमें टॉप रैंकिंग में शामिल हैं, वहीं महिलाओं में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की पकड़ मजबूत है। इन टीमों की मौजूदा स्थिति को देखते हुए पाकिस्तान के लिए क्वालिफाई करना बेहद कठिन लग रहा है।
पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति क्या है?
पुरुषों की टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान सातवें स्थान पर है, जबकि महिलाओं की रैंकिंग में वह आठवें स्थान पर है। ऐसे में यदि रैंकिंग ही चयन का आधार बनती है, तो पाकिस्तान की पुरुष और महिला दोनों टीमों का ओलंपिक 2028 में हिस्सा लेना संभव नहीं होगा।
इसके अलावा, अमेरिका के स्वतः चयन होने से एक स्थान और कम हो जाता है, जिससे प्रतिस्पर्धा और बढ़ जाती है। ऐसे में पाकिस्तान को ओलंपिक में जगह बनाने के लिए रैंकिंग में सुधार करना ही एकमात्र रास्ता होगा।
ओलंपिक में क्रिकेट कैसे पहुंचा?
क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल कराने के लिए आईसीसी ने अगस्त 2021 में औपचारिक प्रस्ताव दिया था। इसके बाद LA28 आयोजन समिति के साथ चर्चा के बाद अक्टूबर 2023 में क्रिकेट को आधिकारिक मंजूरी मिली।
क्रिकेट के अलावा स्क्वैश, फ्लैग फुटबॉल, लैक्रॉस और बेसबॉल/सॉफ्टबॉल को भी LA 2028 में जगह दी गई है। इसके साथ ओलंपिक में कुल 351 मेडल इवेंट्स होंगे, जो पेरिस 2024 से 22 अधिक हैं। हालांकि, कुल खिलाड़ियों की संख्या 10,500 ही रहेगी, जिनमें 698 खिलाड़ी नए खेलों से जुड़े होंगे।
क्या अब भी पाकिस्तान के पास मौका है?
अगर पाकिस्तान की टीमें आने वाले दो-तीन वर्षों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती हैं और आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप-5 में जगह बनाती हैं, तो क्वालिफिकेशन की संभावना बन सकती है।
इसके लिए पुरुष और महिला दोनों टीमों को अपनी रणनीतियों में बदलाव, युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन और मजबूत विपक्षियों के खिलाफ जीत दर्ज करनी होगी।
क्रिकेट का ओलंपिक में लौटना खेल के वैश्विक विस्तार के लिए बड़ा कदम है, लेकिन पाकिस्तान जैसी बड़ी क्रिकेटिंग नेशन का बाहर रहना इस आयोजन को अधूरा बना सकता है। अब देखना यह होगा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और खिलाड़ी इस चुनौती को किस तरह स्वीकार करते हैं।
अगर समय रहते प्रदर्शन में सुधार नहीं किया गया, तो LA 2028 ओलंपिक में पाकिस्तान क्रिकेट प्रेमियों को अपनी टीम को देखने का मौका नहीं मिलेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।