ICC Women’s World Cup Qualifier 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के बाद पाकिस्तान एक और बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। यह टूर्नामेंट आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप क्वालीफायर 2025 होगा, जो इसी साल भारत में होने वाले वीमेंस वनडे वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफिकेशन राउंड के तौर पर खेला जाएगा।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह टूर्नामेंट 4 अप्रैल 2025 से शुरू हो सकता है। हालांकि, आईसीसी की ओर से अभी तक इसके सटीक शेड्यूल और वेन्यू का ऐलान नहीं हुआ है।
किन टीमों को मिलेगा मौका?
इस टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें मेजबान पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, स्कॉटलैंड और थाईलैंड की टीमें शामिल होंगी। इन टीमों के बीच दो जगहों के लिए मुकाबला होगा, जो अक्टूबर 2025 में भारत में होने वाले महिला वर्ल्ड कप में खेलने के लिए क्वालीफाई करेंगी।
भारत-पाकिस्तान मैच पर क्या होगा फैसला?
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनैतिक संबंधों को देखते हुए दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड्स PCB और BCCI के बीच एक समझौता हुआ है कि दोनों टीमों के बीच इंटरनेशनल मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। इसी वजह से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत के मैच दुबई में खेले जा रहे हैं।
ऐसे में अगर पाकिस्तान की महिला टीम इस टूर्नामेंट के जरिए वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई करती है, तो भारत और पाकिस्तान के बीच संभावित मैच किस जगह खेला जाएगा, यह बड़ा सवाल बना रहेगा।
पाकिस्तान में 29 साल बाद हो रहा ICC टूर्नामेंट
गौरतलब हो कि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रूप में पाकिस्तान 29 साल बाद किसी बड़े आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। इससे पहले पाकिस्तान ने 1996 के वर्ल्ड कप की सह-मेजबानी की थी। लेकिन सुरक्षा चिंताओं के चलते पिछले तीन दशकों में कोई भी बड़ा टूर्नामेंट यहां आयोजित नहीं हुआ था।
PSL 2025 से हो सकता है शेड्यूल क्लैश
इस टूर्नामेंट की संभावित तारीखें पाकिस्तान की सबसे बड़ी टी20 लीग PSL 2025 से टकरा सकती हैं, जो 11 अप्रैल 2025 से शुरू होने वाली है। ऐसे में PCB और ICC को अपने शेड्यूल में बदलाव करने पड़ सकते हैं, ताकि दोनों टूर्नामेंटों के बीच कोई टकराव ना हो।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।