Praveen Tambe: विमेंस प्रीमियर लीग में प्रवीण तांबे बने गुजरात जायंट्स टीम के गेंदबाजी कोच
Praveen Tambe: गुजरात जायंट्स टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग के लिए प्रवीण तांबे को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है।
![Praveen Tambe: विमेंस प्रीमियर लीग में प्रवीण तांबे बने गुजरात जायंट्स टीम के गेंदबाजी कोच](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Praveen-Tambe.webp)
Praveen Tambe: गुजरात जायंट्स टीम ने विमेंस प्रीमियर लीग के लिए प्रवीण तांबे (Praveen Tambe) को अपना गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है। वहीं इससे पहले भी तांबे इंडियन प्रीमियर लीग में भी कोचिंग दे चुके हैं। इसके अलावा गुजरात टीम ने डेनियल मार्श को अपना नया बल्लेबाजी कोच भी बनाया है। वहीं पिछले ही सीजन में इस टीम से जुड़े माइकल क्लिंगर मुख्य कोच बने रहेंगे।
KKR और LSG के साथ काम कर चुके हैं :-
प्रवीण तांबे (Praveen Tambe) ने कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ आईपीएल में कोच के रूप में काम किया है। वहीं इससे पहले वह आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स (2013-2015) और गुजरात लॉयंस (2016) के लिए खेल भी चुके हैं। इसके अलावा वह (Praveen Tambe) आईपीएल में 33 मैचों में खेल चुके है।
![Praveen Tambe](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Praveen-Tambe-1.webp)
वहीं इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने (Praveen Tambe) 7.75 की इकॉनमी के साथ 28 विकेट भी लिए है। आईपीएल के अलावा भी वह कैरेबियाई प्रीमियर लीग में भी खेल चुके है। इसके अलावा अपने पूरे टी-20 करियर में उन्होंने 64 मैचों में खेला है। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 22.35 की औसत से 70 विकेट लिए है।
Praveen Tambe ने जताई है खुशी :-
गुजरात टीम के बॉलिंग कोच बनने पर प्रवीण तांबे (Praveen Tambe) ने कहा है कि, “गुजरात जायंट्स से जुड़ना मेरे क्रिकेट के सफर में एक रोमांचक नया अध्याय है।
![Praveen Tambe](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Praveen-Tambe-2.webp)
तभी तो अब वह खिलाड़ियों के इस प्रतिभाशाली ग्रुप के साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित हैं। जिससे इन सभी खिलाड़ियों की स्किल को निखारा जा सके और उन्हें बेहतर बनाने में मदद मिल सके।”
नीलामी में इस बार सबसे बड़े पर्स के साथ उतरेगी गुजरात की टीम :-
इस बार विमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए 15 दिसंबर को नीलामी होने वाली है। तभी तो इसमें गुजरात की टीम 4.4 करोड़ रुपये के सबसे बड़े पर्स के साथ उतरने वाली है।
![Praveen Tambe](https://hindi.sportsdigest.in/wp-content/uploads/2024/12/Praveen-Tambe-3.webp)
इस बार सीजन 2025 के लिए गुजरात की टीम ने हरलीन देयोल, दयालन हेमलता, तनुजा कंवेर, शबनम शकील, मन्नत कश्यप, सयाली सथगरे, मेघना सिंह, प्रिया मिश्रा, बेथ मूनी, एशले गार्डनर, लौरा वोल्वार्ड्ट, फोबे लिचफील्ड, काशवी गौतम और भारती फुलमाली को रिटेन किया है। इसके अलावा उन्होंने स्नेह राणा, कैथरीन ब्राइस, तृषा पूजिथा, वेदा कृष्णमूर्ति, ट्रानम पठान और ली ताहुहू को रिलीज कर दिया है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।