Ranji Trophy 2024-25 में मुंबई और जम्मू और कश्मीर के बीच खेले शरद पवार क्रिकेट एकेडमी, बांद्रा कुरला कॉम्प्लेक्स, मुंबई में खेले गए मुकाबले में Shardul Thakur ने दूसरी पारी में शतक जड़कर मुंबई की डूबती नैया बचाई।
गेंदबाजी के लिए मददगार इस मुकाबले में मुंबई के कई स्टार बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, लेकिन शार्दुल ठाकुर ने दोनों ही पारियों में शानदार बल्लेबाजी की। दोनों पारियों में उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी के चलते उनकी टीम ने दूसरी पारी में ठीक-ठाक बढ़त हासिल कर ली है, जबकि वह सातवाँ विकेट गिरने तक सिर्फ 15 रनों से आगे थे।
पहली पारी में मात्र 120 रनों पर ऑलआउट हुई मुंबई

इस मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। भारतीय अन्तर्राष्ट्रीय सितारों से सजी मुंबई की टीम पहली पारी में मात्र 120 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। इस पारी में शार्दुल ठाकुर ने 57 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 51 रन बनाए और अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
भारतीय टीम के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (3), यशस्वी जायसवाल (4), मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (12), श्रेयस अय्यर (11) और शिवम दुबे (0) जैसे अन्तर्राष्ट्रीय सितारे कुछ ख़ास कमाल नहीं कर सके। हालाँकि, तनुष कोटियान ने 26 रनों का कीमती योगदान दिया।
जम्मू-कश्मीर की ओर से उमर नजीर मीर ने 11 ओवरों में 41 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए। उनके अलावा, युधवीर सिंह ने भी 8.2 ओवरों में 31 रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। तेज गेंदबाज आकिब नबी को भी दो सफलता मिली।
पहली पारी में 206 रनों पर सिमटी जम्मू और कश्मीर की टीम

अपनी पहली पारी खेलने उतरी जम्मू और कश्मीर की टीम भी 206 रनों पर ऑलआउट हो गई। उनकी ओर से सलामी बल्लेबाज शुभम खुजारिया ने सबसे ज्यादा 53 रन बनाए। उनके अलावा, आबिद मुश्ताक 44 रनों के साथ अपनी टीम के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।
मुंबई के गेंदबाजों में, मोहित अवस्थी ने अपने 12 ओवरों के स्पेल में 52 रन खर्च करते हुए चार विकेट चटकाए। उनके अलावा, शार्दुल ठाकुर ने 15.3 ओवरों में 39 रन खर्च करते हुए दो विकेट और शम्स मुलानी ने 10 ओवरों में 61 रन खर्च करते हुए दो विकेट और शिवम दुबे ने सात ओवरों में 30 रन खर्च करते हुए एक विकेट चटकाया।
शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में शतक जड़कर मुंबई दिलाई शानदार बढ़त

पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी मुंबई के सभी स्टार बल्लेबाज जल्दी-जल्दी आउट होते गए। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने 28 और यशस्वी जायसवाल ने 26 रनों का योगदान दिया। उनके अलावा, कप्तान अजिंक्य रहाणे (11) और शेयर अय्यर (17) फिर इस पारी में फ्लॉप साबित हुए। दुबे इस पारी में भी अपना खाता नहीं खोल सके।
मुंबई ने दूसरी पारी में 101 के स्कोर पर 7 विकेट गँवा दिए थे, लेकिन उसके बाद शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान के बीच आठवें विकेट के लिए दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 173 रनों की नाबाद साझेदारी हुई। इस साझेदारी ने मुंबई को 188 रनों की शानदार बढ़त दिलाई।
शार्दुल ठाकुर, जिन्होंने पहली पारी में शानदार अर्धशतक जड़ा था, ने दूसरी पारी में 119 गेंदों पर 17 चौकों की मदद से 113* रन बनाए। उनके अलावा, तनुष कोटियान ने 119 गेंदों पर 58* रन बनाए। दोनों खिलाड़ियों की इन शानदार पारियों ने मुंबई की डूबती नैया बचाई।
यदि शार्दुल ठाकुर और तनुष कोटियान की जोड़ी शनिवार को खेल के तीसरे दिन कुछ और महत्वपूर्ण रन जोड़ देती है, तो मुंबई की टीम यह मुकाबला जीत सकती है। यदि मुंबई यह मुकाबला जीतती है, तो इसका बहुत ज्यादा श्रेय शार्दुल ठाकुर को जाएगा। क्योंकि वह अब तक दोनों पारियों में टीम के लिए अकेले ही 41.62% रन बना चुके हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरें पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।