Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच आगामी 6 फरवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इस वनडे सीरीज में भारतीय टीम की अगुवाई दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा करने वाले हैं। जबकि इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर करने वाले हैं।

इन 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) भी हमें खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं। वहीं वह भी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले इस वनडे सीरीज में अपना शानदार खेल जारी रखना चाहेंगे। इंग्लैंड की टीम के खिलाफ इस वनडे सीरीज में जडेजा (Ravindra Jadeja) कई रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। आइए उनपर एक नजर डाल लेते हैं।
एंडरसन के इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं जडेजा :-
क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड टीम के खिलाफ अभी तक 26 मैचों में 24.41 की शानदार गेंदबाजी औसत और 4.77 की इकॉनमी रेट के साथ कुल 39 विकेट लिए हैं।

इस वनडे सीरीज में अगर वह 2 विकेट और लेते हैं तो अभी तक हुए भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच मैचों में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे। वहीं इससे पहले इंग्लैंड की टीम के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भारत के खिलाफ खेलते हुए 31 मैचों में 40 विकेट लिए हैं। इसके अलावा जडेजा (Ravindra Jadeja) ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने घर पर खेलते हुए 20.08 की शानदार गेंदबाजी औसत के साथ कुल 25 विकेट लिए हैं।
बल्लेबाजी में यह कारनामा भी कर सकते हैं जडेजा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने बल्लेबाजी में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 21 पारियों में खेलते हुए 42.41 की शानदार औसत के साथ कुल 509 रन बनाए हैं। वहीं इस दौरान उनके बल्ले से 87 रन का सर्वोच्च स्कोर भी आया है।

इसके अलावा इंग्लैंड की टीम के खिलाफ खेलते हुए उनके बल्ले से 3 अर्धशतक भी आए हैं। इस बार अगर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) आगामी वनडे सीरीज में एक भी विकेट ले लेते हैं तो वह बल्लेबाजी में इंग्लैंड के खिलाफ 500 रन बनाने के साथ-साथ 40 विकेट लेने वाले पहले ऑलराउंडर भी बन जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 600 विकेट ले सकते हैं जडेजा :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 600 विकेट पूरे करने के काफी करीब पहुंच गए हैं। क्यूंकि इस समय भारतीय ऑलराउंडर ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में अभी तक 351 मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुल 597 विकेट लिए हैं।

इसके अलावा मौजूदा समय में वह (Ravindra Jadeja) सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में भी अब पांचवें स्थान पर हैं। वहीं इस बार वह 600 विकेट लेते ही भारतीय गेंदबाजों की सूचि में अनिल कुंबले, रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह और कपिल देव जैसे भारतीय दिग्गजों के साथ शामिल हो जाएंगे।
Ravindra Jadeja का वनडे करियर :-
भारतीय स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने अपने पूरे वनडे करियर में कुल 197 मुकाबले ही खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 4.88 की शानदार इकॉनमी रेट के साथ कुल 220 विकेट हासिल किए हैं। इस दौरान खेलते हुए जडेजा ने 2 बार 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है।

इसके अलावा अगर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बल्लेबाजी की बात करें तो उन्होंने इस फॉर्मेट में 13 अर्धशतकों की मदद के साथ 32.42 की बल्लेबाजी औसत से कुल 2,756 रन बनाए हैं। अभी वह वनडे क्रिकेट में 2,500 रन बनाने के साथ-साथ गेंदबाजी में 200 विकेट लेने वाले 11 खिलाड़ियों में से एक हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।