Virat Kohli: आगामी 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। वहीं इस आगामी वनडे सीरीज में इंग्लैंड टीम के खिलाफ भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका रहने वाला है। क्यूंकि इस खास मामले में विराट कोहली क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ सकते हैं।

इस समय इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) काफी खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं। क्यूंकि अभी हाल ही में समाप्त हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में किंग कोहली (Virat Kohli) का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था। इसके बाद वह अपनी फॉर्म को खोजने के लिए रणजी के एक मुकाबले में भी खेले थे। लेकिन उसमें भी वह सस्ते में ही आउट हो गए।

रेलवे के खिलाफ खेले रणजी मुकाबले में उन्होंने केवल 6 ही रन बनाए थे। लेकिन अभी आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) के पास इंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज में इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। इस भारतीय दिग्गज का 50 ओवर के फॉर्मेट में बल्ला काफी आग उगलता है। तभी तो इस वनडे सीरीज में वह एक बार फिर से अपनी खोई हुई फॉर्म को हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरने वाले हैं।
इतिहास रच सकते हैं Virat Kohli :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में अभी तक कुल 295 मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 283 पारियों में ही कुल 13,906 रन ठोक दिए हैं। वहीं कोहली (Virat Kohli) इस पसंदीदा फॉर्मेट में 14 हजार रन पूरे करने से केवल 94 रन ही दूर हैं।

इस समय भारतीय टीम को 6 फरवरी से इंग्लैंड की टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। वहीं अगर विराट (Virat Kohli) इस सीरीज में 94 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह (Virat Kohli) सबसे तेज 14 हजार रन पूरे करने वाले बल्लेबाज भी बन जाएंगे। इसके अलावा इस वनडे फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगाकारा ने ही 14 हजार रन के आंकड़े को पार किया है।जबकि भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 350 पारियां खेली थीं।

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगाकारा ने कुल 378वीं इनिंग में इस मुकाम को हासिल किया था। तभी तो इस बार कोहली (Virat Kohli) के पास इस लिस्ट में टॉप पर पहुंचने का सुनहरा मौका भी है। अगर वह ऐसा कर लेते हैं तो 50 ओवर के फॉर्मेट में 14 हजार रन बनाने वाले वह तीसरे बल्लेबाज भी बन जाएंगे। इससे पहले वनडे में सबसे तेज 10 और 11 हजार रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी किंग कोहली के नाम ही दर्ज है।
साल 2024 में नहीं चला कोहली का बल्ला :-
पिछले साल 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला वनडे फॉर्मेट में अपने रंग में नहीं दिखाई दिया था। वहीं पिछले साल किंग कोहली ने पूरे साल केवल 3 ही वनडे मुकाबले खेले थे। इन मुकाबलों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने केवल 19 की मामूली बल्लेबाजी औसत के साथ कुल 58 रन ही बनाए थे।

पिछले साल उनके बल्ले से एक भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला था। इसके अलावा साल 2023 में खेलते हुए किंग कोहली (Virat Kohli) का बल्ला खूब चला था। तब उन्होंने कुल 24 मुकाबले खेले थे। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने इनकी 24 पारियों में 72.47 की शानदार बल्लेबाजी औसत से कुल 1377 रन बनाए थे।

साल 2023 में वनडे मैचों में खेलते हुए विराट कोहली के बल्ले से 6 शतक और 8 अर्धशतक निकले थे। इसके अलावा वनडे फॉर्मेट में शतकों का अर्धशतक लगाने वाले किंग कोहली दुनिया के इकलौते बल्लेबाज भी हैं। क्यूंकि उन्होंने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेलते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के महारिकॉर्ड को तोड़कर इतिहास रच दिया था।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।