SA vs PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (SA vs PAK) के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है। तभी तो इसके लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस टेस्ट सीरीज में दक्षिण अफ्रीका टीम की कमान तेम्बा बावुमा के हाथों में होगी।

उनकी कप्तानी में इस बार स्पिन गेंदबाज केशव महाराज को भी मौका मिला है। वह अभी कुछ समय पहले चोटिल हो गए थे। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से खेला जाएगा। इस टीम में पहली बार अनकैप्ड खिलाड़ी कोर्बिन बॉश को भी शामिल किया गया है।
SA vs PAK दक्षिण अफ्रीका का पलड़ा रहा है भारी :-
पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (SA vs PAK) की टीमों के बीच पहला टेस्ट साल 1995 में खेला गया था। तब से लेकर अभी तक इन दोनों टीमों (SA vs PAK) के बीच 28 मुकाबले खेले गए हैं। इनमें से 15 मुकाबलों में दक्षिण अफ्रीका की टीम को जीत मिली है। जबकि पाकिस्तान की टीम ने 6 मैच जीते हैं।

दोनों टीमों के बीच 7 मुकाबले ड्रॉ पर समाप्त हुए हैं। इसके अलावा अफ्रीका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 15 टेस्ट मैच खेले गए है। इनमें से 12 में अफ्रीका की टीम (SA vs PAK) को जीत मिली है। जबकि पाकिस्तान की टीम ने केवल 2 मुकाबले ही जीते है। इस दौरान 1 मुकाबला ड्रा रहा है।
कैसा रहा है बॉश का प्रदर्शन :-
दक्षिण अफ्रीका की टीम (SA vs PAK) में पहली बार शामिल हुए बॉश ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अभी तक कुल 34 मुकाबले खेले हैं। इन मुकाबलों में खेलते हुए उन्होंने 36.75 की औसत से 72 विकेट लिए हैं।

इस दौरान उनके नाम 3 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/69 का रहा है। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 40.46 की शानदार औसत के साथ 1,295 रन बनाए हैं। इस दौरान खेलते हुए उनके बल्ले से 10 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 69 रन रहा है।
ऐसी है दक्षिण अफ्रीका की टीम :-
दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम :- तेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगहाम, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीत्जके, टोनी डी जोरजी, मार्को यानसन, केशव महाराज, क्वेना मफाका, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन, कगिसो रबाडा, रयान रिकेलटन, ट्रिस्टन स्टब्स और कैइल वेरेन्ने (विकेटकीपर)।
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम (SA vs PAK) ने इस टेस्ट सीरीज के लिए अपनी टीम का पहले ही ऐलान कर दिया है। अब विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के लिए यह सीरीज काफी महत्वपूर्ण रहने वाली है।
ऐसी है पाकिस्तान की टीम :-
पाकिस्तान की टेस्ट टीम :- शान मसूद (कप्तान), शौद शकील (उप-कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, बाबर आजम, हसीबुल्लाह (विकेटकीपर), कामरान गुलाम, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), नसीम शाह, नोमान अली, सैम अयूब और सलमान अली आगा।

इस बार अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम (SA vs PAK) ने सबको चौंकाते हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफीरीदी को टेस्ट टीम में मौका नहीं दिया है। जबकि इस बार वह वनडे और टी-20 सीरीज खेल रहे हैं। इस बार टीम में मोहम्मद अब्बास की साल 2021 के बाद वापसी हुई है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।