WI vs BAN: 3 मैचों की सीरीज के दूसरे टी-20 मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम (WI vs BAN) को 27 रन से हराते हुए सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इन दोनों टीमों (WI vs BAN) के बीच यह मुकाबला किंग्सटाउन में खेला गया। इस मुकाबले में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 129 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम (WI vs BAN) केवल 102 रन ही बना सकी। इसके अलावा यह पहला ही मौका है जब बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।
WI vs BAN ऐसा रहा दूसरा टी 20 मुकाबला :-
बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पावरप्ले में 29 रन पर ही अपने 2 विकेट गंवा दिए। उनकी इस खराब शुरुआत के बाद भी टीम के विकेटों के गिरने का सिलसिला जारी रहा। इसके बाद फिर मध्यक्रम में मेहदी हसन मिराज ने 26 रन और शमीम हुसैन ने अंत तक नाबाद रहते हुए 35 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

वहीं इसके जवाब में वेस्टइंडीज टीम (WI vs BAN) के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ब्रैंडन किंग (8), आंद्रे फ्लेचर (0), निकोलस पूरन (5) और रोवमैन पॉवेल (6) दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। इसके बाद उनकी खराब बल्लेबाजी के चलते हुए वेस्टइंडीज की टीम को यह मुकाबला गंवाना पड़ा।
पहली बार जीती टी-20 सीरीज :-
बांग्लादेश क्रिकेट टीम (WI vs BAN) ने पहली बार वेस्टइंडीज में टी-20 सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। इसके अलावा यह बांग्लादेशी टीम (WI vs BAN) की वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके घर पर सिर्फ दूसरी टी-20 जीत है।

वहीं इससे पहले बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज (WI vs BAN) में 4 टी-20 मैचों में शिकस्त का सामना किया था। तभी तो अब यह बांग्लादेश टीम की वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ टी-20 प्रारूप में कुल 7वीं जीत है। क्यूंकि इससे पहले वेस्टइंडीज टीम ने 9 टी-20 मैच में बांग्लादेश टीम को हराया है।
बांग्लादेश के गेंदबाजों का रहा शानदार प्रदर्शन :-
बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने अपने दूसरे ओवर के दौरान ही किंग और फ्लेचर के विकेट लेकर विपक्षी टीम की कमर ही तोड़ कर रख दी। इस मुकाबले में उन्होंने केवल 16 रन देकर 3 महत्वपूर्ण विकेट लिए। उनके अलावा गेंदबाज मेहदी हसन ने भी अपने 4 ओवर में 20 रन देते हुए 2 विकेट लिए।

वहीं इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन किया। एक अन्य गेंदबाज रिशाद हुसैन ने अपने 3 ओवर में 12 रन देते हुए 2 विकेट चटकाए। बांग्लादेश (WI vs BAN) के गेंदबाज तंजीम हसन साकिब ने अपने 4 ओवर में 22 रन देते हुए 2 विकेट लिए।
रोस्टन चेज और अकील होसेन ने किया मुकाबले में संघर्ष :-
वेस्टइंडीज की तरफ से लगातार गिर रहे विकेटों के बीच रोस्टन चेज ने कुछ समय तक बांग्लादेशी (WI vs BAN) गेंदबाजों का सामना किया। उन्होंने खेलते हुए 34 गेंदों में 1 चौके और 2 छक्के की मदद से 32 रनों की पारी खेली।

तभी तो उन्होंने निचले क्रम में अकील होसेन के साथ मिलकर 47 रन की साझेदारी की। अकील होसेन ने इस मुकाबले में 31 गेंदों पर 31 रन की पारी खेली। वहीं इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा अन्य कोई भी वेस्टइंडीज (WI vs BAN) का बल्लेबाज इस मुकाबले में नहीं चल सका। जिसके चलते हुए उन्होंने इस मुकाबले को गंवा दिया।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।