SA20 League: इस मौजूदा समय में पूरी दुनियाभर में काफी क्रिकेट खेला जा रहा है। वहीं इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर है। जबकि बांग्लादेश की टीम श्रीलंका दौरे पर है। इसके अलावा मौजूदा समय में कई क्रिकेट लीग खेली जा रही हैं।
जिसमें अच्छा प्रदर्शन कर क्रिकेटर्स सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। इसी बीच अब साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 सीरीज SA20 के ऑक्शन की तारीख सामने आ गई है। इसके साथ ही यह भी पता चला है कि इस बार रिचर्ड मैडली इस नीलामी कराने वाले हैं।
9 सितंबर को होगी यह नीलामी :-
इस समय साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग के ऑक्शन से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है कि इस बार इस फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग को 9 सितंबर को आयोजित किया जाने वाला है। इसके अलावा इस नीलामी को रिचर्ड मैडली कराने वाले हैं।

वहीं इससे पहले रिचर्ड मैडली ने 11 सालों तक आईपीएल में भी नीलामी कराई थी। इसके अलावा साल 2008 में खेले गए पहले संस्करण से लेकर साल 2018 में खेले गए 11वें संस्करण तक हर बार ऑक्शन इवेंट में रिचर्ड मैडली ने ही किया था।
पिछली बार एमआई केपटाउन ने जीती थी SA20 लीग ट्रॉफी :-
साउथ अफ्रीका की घरेलू टी-20 लीग में कुल 6 टीमें हिस्सा लेती हैं। आईपीएल के अलावा यहां पर भी एक से बढ़कर एक बड़े खिलाड़ी एक्शन में नजर आते हैं।

इसके अलावा हम आपको यहां पर बता देना चाहते हैं कि SA20 के पिछले सीजन में एमआई केप टाउन ने सनराइजर्स ईस्टर्न केप को हराकर ट्रॉफी उठाई थी। जबकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत को लेकर अभी तक कोई बड़ा अपडेट सामने नहीं आया है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।