Samoa vs Vanuatu: डेरियस विसर ने तोड़ डाला युवराज सिंह का रिकॉर्ड, जड़ दिए एक ही ओवर में 39 रन  

भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में 36 रन बनाए तो माना जा रहा था कि इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नही रहने वाला है….

Samoa vs Vanuatu: Darius Visser Broke Yuvraj Singh’s Record

क्रिकेट की दुनिया में अक्सर रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं। भारत के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने टी20 क्रिकेट में एक ही ओवर में 36 रन बनाए तो माना जा रहा था कि इस रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए आसान नही रहने वाला है, लेकिन हम आपको बता दें कि अब युवराज सिंह का रिकॉर्ड टूट चुका है। एक मैच के दौरान बल्लेबाज ने एक ही ओवर में 6 छक्कों के साथ कुल 39 रन बटोरे और इसी के साथ टी20 क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड स्थापित कर दिया।    

एक ओवर में बने 39 रन 

Samoa vs Vanuatu: Darius Visser Broke Yuvraj Singh's Record
Samoa vs Vanuatu: Darius Visser Broke Yuvraj Singh’s Record

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां पर आए दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिलता रहता है। टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी युवराज सिंह ने इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रोड के एक ओवर में 36 रन बनाए थे उन्होंने इस दौरान क्रमशः प्रत्येक गेंद पर सिक्स लगाया था।

युवी के इस रिकॉर्ड के बनाते ही सभी को ऐसा प्रतीत हो रहा था की अब इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए संभव नही है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि युवराज सिंह के रिकॉर्ड को एक खिलाड़ी ने ब्रेक कर नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, वानूअतु के गेंदबाज नलिन निपिको (Nalin Nipiko) टी20 इंटरनेशनल में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटा दिए और इसी के साथ उनके नाम भी एक ओवर में सबसे अधिक रन लुटाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।

डेरियस विसर (Darius Visser) ने खेली कमाल की पारी 

Samoa vs Vanuatu: Darius Visser Broke Yuvraj Singh's Record
Samoa vs Vanuatu: Darius Visser Broke Yuvraj Singh’s Record

समोआ और वानुअतु क्रिकेट टीम के बीच टी20 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी सामोआ क्रिकेट टीम की शुरुआत ठीक नही रही और सलामी बल्लेबाज सीन कोटर और डेनियल बरगेस 5 रन बनाकर आउट हो गए।

इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए उतरे डेरियस विसर (Darius Visser) ने जिम्मेदारी संभालते हुए मात्र 62 गेंदों में ताबड़तोड़ 132 रन बना डाले। इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 14 छक्के भी लगाए। डेनियल की इस पारी की मदद से ही समोआ क्रिकेट टीम 174 रन बना पाने में सफल हुई और इस मुकाबले को अपने नाम भी किया।    

नलिन निपिको की ख़राब गेंदबाजी 

वानुअतु क्रिकेट टीम के लिए 15वां ओवर लेकर आए नलिन निपिको (Nalin Nipiko) के सामने समोआ क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेरियस विसर बल्लेबाजी कर रहे थे। विसर ने इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर तीन छक्के जड़े उसके बाद आखिरी के 6 गेंदों पर भी 3 छक्के जड़ दिए। हालांकि, नलिन ने इस ओवर में 3 नो बॉल भी फेंकी जिसकी वजह से इस ओवर में कुल 39 रन बने जो अब एक नया रिकॉर्ड बन चुका है। 

ओवर में किस तरह से बने 39 रन

पहली गेंद छक्का
दूसरी गेंद छक्का
तीसरी गेंद छक्का
चौथी गेंद (नो बॉल) 0 रन
चौथी गेंद छक्का
पांचवीं गेंद डॉट बॉल
छठवीं गेंद (नो बॉल) डॉट बॉल
छठवीं गेंद (नो बॉल) छक्का
छठवीं गेंद छक्का

युवराज सिंह की कर ली बराबरी

Samoa vs Vanuatu: Darius Visser Broke Yuvraj Singh's Record
Samoa vs Vanuatu: Darius Visser Broke Yuvraj Singh’s Record

डेरियस विसर (Darius Visser) ने इस मैच में एक ओवर में कुल 6 छक्के लगाए हैं। इंटरनेशनल टी20 मैच के एक ओवर में 6 छक्के लगने वाले वों दुनिया के चौथे वल्लेबाज बन गए हैं। डेरियस विसर (Darius Visser) से पहले यह कारनामा युवराज सिंह, किरोंन पोलार्ड और नेपाल के दीपेंद्र सिंह एरी कर चुके हैं। 

अब तक टी20 क्रिकेट में 1 ओवर में बने सर्वाधिक रन

रन  बल्लेबाज  टीम  विपक्षी टीम  वर्ष 
39 डेरियस विसर समोआ वानुअतु 2024
36 युवराज सिंह भारत इंग्लैंड 2007
36 किरोन पोलार्ड वेस्टइंडीज श्रीलंका 2021
36 रोहित शर्मा/रिंकू सिंह भारत अफगानिस्तान 2024
36 दीपेंद्र सिंह ऐरी नेपाल कतर 2024
36 निकोलस पूरन वेस्टइंडीज अफगानिस्तान 2024

 

यह भी पढ़ें:- Test Cricket Records: टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 300 विकेट लेने वाले दुनिया के टॉप 5 गेंदबाज, लिस्ट में टॉप पर भारतीय गेंदबाज का दबदबा

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More