SL vs WI: दूसरे टी 20 मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज को 73 रनों से हराया, सीरीज को किया 1-1 से बराबर
SL vs WI: दूसरे टी20 मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज की टीम को 73 रनों से हरा दिया है। वहीं अब दो मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है।
SL vs WI: इस समय श्रीलंका और वेस्टइंडीज (SL vs WI) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला दांबुला के रंगिरी दांबुला अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया था। इस मुकाबले में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज (SL vs WI) की टीम को 73 रनों से हरा दिया है। वहीं श्रीलंका की टीम ने पहले टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम (SL vs WI) से मिली हार का बदला भी ले लिया है।
जबकि इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने श्रीलंका की टीम को 5 विकेट से हरा दिया था। वही अब दूसरे टेस्ट मैच में श्रीलंका ने वेस्टइंडीज (SL vs WI) को 73 रनों से हराकर सीरीज को अब बराबर कर लिया है। वहीं अब इस सीरीज का तीसरा मुकाबला फाइनल के रूप में खेला जाएगा। जो भी इस आखिरी मुकाबले को जीत लेगी तो वह टीम सीरीज भी जीत जाएगी।
SL vs WI दूसरे टी20 में बुरी तरह फैल हुई वेस्टइंडीज की टीम :-
वेस्टइंडीज की टीम ने इस टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में काफी शानदार जीत दर्ज की थी। लेकिन अब इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में वह बुरी तरह से फैल हो गई और उसको इस मुकाबले में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है।
इस मुकाबले में टॉस को जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम ने अपनी पारी के निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बनाए। इस मुकाबले में श्रीलंका की टीम के लिए बल्लेबाज पथुम निसंका ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली। जबकि वेस्टइंडीज के लिए इस मैच में गेंदबाज रोमारिया शेफर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
SL vs WI रन चेज में नाकाम रही वेस्टइंडीज :-
श्रीलंका की टीम द्वारा दिए गए 163 रनों के लक्ष्य को बनाने के लिए जब वेस्टइंडीज की टीम (SL vs WI) मैदान में उतरी तो वह केवल 16.1 ओवर में 89 रनों पर ऑलआउट हो गई। वहीं इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम (SL vs WI) लिए कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 20 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली।
इसके अलावा इस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की (SL vs WI) शुरुआत भी खराब रही। क्यूंकि वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी पारी के शुरुआत में ही विकेट गंवाना शुरू कर दिए थे। इस मुकाबले में उनका पहला विकेट तीसरे ओवर में 12 रन के स्कोर पर ब्रैंडन किंग के रूप में गिरा। इसके बाद फिर अगले ही ओवर में एविन लुईस भी आउट हो गए।
वहीं इसके बाद फिर अगले ही ओवर में बल्लेबाज रोस्टन चेज आउट हो कर पवेलियन लौट गए। इसके बाद फिर टीम ने जल्दी-जल्दी अपने सभी विकेट गंवा दिए। वहीं इसके अलावा श्रीलंका की टीम के लिए गेंदबाज दुनिथ वेल्लालागे ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उनके अलावा गेंदबाज चरिथ असलंका, महीश तीक्षणा और वानिंदु हसरंगा ने भी 2-2 विकेट लिए। वहीं एक सफलता गेंदबाज मथीशा पथिराना को भी मिली।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।