INDW vs SLW: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वो बड़ी चुनौतियों की खिलाड़ी हैं। श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में खेले गए वनडे ट्राई-सीरीज के फाइनल में उन्होंने जबरदस्त शतक जड़ा और इतिहास रच दिया।
फाइनल में मंधाना का बल्ला बोला, खेली 116 रनों की शानदार पारी

आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में स्मृति मंधाना ने 101 गेंदों पर 116 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 2 छक्के लगाए। खास बात ये रही कि मंधाना ने सिर्फ 92 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया, और पूरे आत्मविश्वास के साथ टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
भारत की तरफ से सबसे ज़्यादा वनडे शतक, मंधाना ने रचा इतिहास
इस पारी के साथ स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला क्रिकेट इतिहास में एक नया मुकाम हासिल किया। ये उनका वनडे करियर का 11वां शतक था, जो किसी भी भारतीय महिला बल्लेबाज द्वारा सबसे ज़्यादा है। उन्होंने इस मामले में इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट (10 शतक) को पीछे छोड़ दिया है।
दुनिया में सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने लगाए हैं 11 या उससे ज़्यादा वनडे शतक
मंधाना की इस उपलब्धि ने उन्हें एक खास इंटरनेशनल लिस्ट में ला खड़ा किया है। वह दुनिया की तीसरी ऐसी महिला क्रिकेटर बन गई हैं, जिन्होंने वनडे फॉर्मेट में 11 या उससे ज्यादा शतक लगाए हैं। उनसे पहले सिर्फ ऑस्ट्रेलिया की मेग लैनिंग (15 शतक) और न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स (13 शतक) ही यह कारनामा कर पाई थीं।
वनडे में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर्स
रैंक खिलाड़ी देश शतक
1. मेग लैनिंग ऑस्ट्रेलिया 15
2. सुजी बेट्स न्यूजीलैंड 13
3. स्मृति मंधाना भारत 11
पूरी सीरीज़ में मंधाना का रहा दबदबा

इस वनडे ट्राई-सीरीज़ में स्मृति मंधाना ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्होंने कुल 5 मैचों में 52.80 की औसत से 264 रन बनाए, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल रहा। ये आंकड़े दर्शाते हैं कि मंधाना ना सिर्फ एक इन-फॉर्म खिलाड़ी हैं, बल्कि दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की क्षमता भी रखती हैं।
BCCI ने दी बधाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जश्न
यह ट्वीट कुछ ही मिनटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और क्रिकेट फैंस के बीच मंधाना के इस कारनामे की जमकर तारीफ हुई।
CENTURY! 🙌
11th ODI HUNDRED for vice-captain Smriti Mandhana 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/rVyie6SUw9#TeamIndia | #WomensTriNationSeries2025 | #INDvSL | @mandhana_smriti pic.twitter.com/RSxCm0jSz2
— BCCI Women (@BCCIWomen) May 11, 2025
क्या मंधाना अब तोड़ेंगी लैनिंग और बेट्स का रिकॉर्ड?
स्मृति मंधाना जिस फॉर्म में हैं, उसे देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले वक्त में वह मेग लैनिंग और सुजी बेट्स जैसे दिग्गजों को भी वनडे शतकों के मामले में पीछे छोड़ सकती हैं।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।