IPL Record: इस समय आईपीएल 2025 का सीजन खेला जा रहा है। वहीं अभी तक आईपीएल के इतिहास में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के खिलाफ कई बल्लेबाजों ने बहुत सी यादगार साझेदारियां की हैं। तब उनकी उस पारी ने मैच का रुख ही पलट कर रख दिया था। इसके अलावा जब भी किसी टीम ने लखनऊ की टीम के खिलाफ बड़ी साझेदारी की है तो तब दर्शकों को रोमांच का काफी अनुभव मिला है। उस समय बल्लेबाजों की बेहतरीन समझ, दमदार शॉट्स और मैदान पर उनके गजब के तालमेल ने इन साझेदारियों को खास बना दिया था। चलिए LSG की टीम के खिलाफ की गई शीर्ष साझेदारियों पर एक नजर डाल लेते हैं।
1. ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा :-
LSG की टीम के खिलाफ की गई शीर्ष साझेदारियों की सूचि में पहले पायदान पर ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा की जोड़ी आती है। साल 2024 के आईपीएल सीजन में इन दोनों खिलाड़ियों ने सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए खेलते हुए लखनऊ की टीम के खिलाफ पहले विकेट के लिए नाबाद रहते हुए कुल 167 रनों की बड़ी साझेदारी कर दी थी।

इस मैच में तब पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने 165/4 का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में हैदराबाद की टीम ने तब बिना विकेट खोए इस बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस मैच में तब अभिषेक शर्मा ने 75 और हेड ने 89 रन बनाए थे।
2. रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल :-
इस मामले में दूसरे स्थान पर रिद्धिमान साहा और शुभमन गिल की जोड़ी आती है। तब इन दोनों बल्लेबाजों ने आईपीएल 2023 सीजन में लखनऊ की टीम के खिलाफ खेलते हुए कुल 142 रन की साझेदारी की थी। उस समय ये दोनों खिलाड़ी गुजरात टाइटंस की टीम के लिए खेले थे।

उस समय इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारियों के चलते हुए गुजरात की टीम ने 227/2 का स्कोर बना दिया था। लेकिन इन रनों के जवाब में लखनऊ की टीम सभी विकेट खोकर केवल 171 रन ही बना पाई थी। उस मैच में साहा ने 81 रन और गिल ने 94 रन बनाए थे।
3. संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल :-
इस सूचि में अभी तीसरे पायदान पर राजस्थान रॉयल्स के दो स्टार बल्लेबाज ध्रुव जुरेल और संजू सैमसन की जोड़ी आती है। इन दोनों बल्लेबाजों ने लखनऊ की टीम के खिलाफ साल 2024 में चौथे विकेट के लिए नाबाद 121 रन जोड़ दिए थे।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए LSG की टीम ने 196/5 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इन रनों के जवाब में राजस्थान की टीम ने 19 ओवर में 3 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। तब इस मैच में सैमसन ने 71 रन और जुरेल ने 52 रन बनाए थे।
4. फिल सॉल्ट और श्रेयस अय्यर :-
इस मामले में अभी चौथे पायदान पर फिल सॉल्ट और श्रेयस अय्यर की जोड़ी आती है। क्यूंकि इन दोनों बल्लेबाजों ने साल 2024 के आईपीएल सीजन में लखनऊ की टीम के खिलाफ खेलते हुए तीसरे विकेट के लिए नाबाद 120 रन जोड़े थे।

उस समय ये दोनों बल्लेबाज कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से खेल रहे थे। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 161/7 का स्कोर खड़ा किया था। वहीं इन रनों के जवाब में केकेआर की टीम ने 2 विकेट खोकर ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। उस मैच में फिल सॉल्ट के बल्ले से 47 गेंदों में 89 रन आए थे, जबकि अय्यर ने 38 गेंदों में 38 रन की पारी ही खेली थी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।